राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन

0

अयोध्या: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यानि ( बुधवार) को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. गर्भ गृह में उन्होंने श्री राम के बालरूप की पूजा-अर्चना की. इससे पहले वह अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी का दर्शन पूजन किया. हनुमान गढ़ी के महंत ने उन्हें प्रसाद, चांदी की गदा, चांदी राम मंदिर और चांदी की गाय भेंट की. वहीं राम मंदिर पहुंचकर रामलला की आरती की.

Also Read :  संकटमोचन संगीत समारोह : उस्ताद राशिद खां के पुत्र अरमान खान ने कहा कि बस चले तो बनारस में ही रह जाऊं

सरयू घाट की महाआरती में हुईं शामिल

हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने के बाद महामहिम सरयू घाट के आरती स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने घाट पर आयोजित महाआरती में भाग लिया. वहीं राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर घाट को काफी अच्छे से सजाया गया था. वहीं सरयू घाट पर चारों तरफ वेद मंत्रों की गूंज सुनाई दे रही थी. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.

एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने किया स्वागत

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचीं. जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति अयोध्या धाम के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह आवागमन को रोका गया था.

विपक्ष ने बना दिया था मुद्दा

विपक्ष ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राष्ट्रपति की गैरमौजूदगी को लेकर मुद्दा बना दिया गया था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति मुर्मू के आदिवासी होने के कारण उन्हें न्योता नहीं भेजा गया. हालांकि इसको लेकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति को भी न्योता भेजा गया था. वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी न्योता देने की जानकारी दी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More