उत्तर प्रदेश में ऑड-ईवन योजना लागू करने की तैयारी
मंत्री दारा सिंह बोले- डीजीपी को दे दिए गए निर्देश
वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर लोगों की सांसों में जहर घोल रहा है।
इसे देखते हुए अब दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार भी ऑड-ईवन का सहारा लेने की तैयारी कर रही है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार से कई सवाल किए।
इसके बाद से ही यूपी सरकार हरकत में आ गयी।
वायु प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर
दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश, वायु प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है।
उत्तर प्रदेश में भी अब दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है।
यूपी की योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को और डीजीपी को निर्देश दे दिए गए हैं कि पूरी तरीके से ऑड-ईवन लागू करिए।
अब पुलिस विभाग के लोग बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया
वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से सवाल पूछे तो वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भी इस मामले को लेकर अदालत के सामने पेश होने को कहा है।
कोर्ट ने कहा, ‘इस तरीके से नहीं जिया जा सकता।
केंद्र सरकार, राज्य सरकार को कुछ करना चाहिए।
इस तरह से नहीं चल सकता।
यह बहुत ज्यादा है।
शहर में कोई कमरा, कोई घर सुरक्षित नहीं है।
हम इस पलूशन के चलते जिंदगी के कीमती साल गंवा रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय
यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)