…तो जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगी काशी, पूरी है तैयारी !
वाराणसी। धर्म नगरी काशी कोरोना मुक्त होने की बढ़ रही है। पिछले चार दिनों में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज सामने नहीं आया है। और ना ही कोई संदिग्ध अस्पताल में एडमिट हुआ है। जिलाधिकारी कौश राज के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से पालन किया तो काशी कोरोना मुक्त हो जाएगी और इस महामारी को रोक लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: DM ने की गरीबों की मदद की अपील, तो शहर में लग गई मददगारों की लाइन
गरीबों को शेल्टर हाउस पहुंचाया गया
लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन हो, और इससे किसी को परेशानी ना, जिला प्रशासन इसका खासा ख्याल रख रहा है। खुद डीएम कौशल राज तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि हालात कंट्रोल में है। कोरोना को रोकने के लिए की जा रही कोशिश अब रंग लाने लगी है। फिलहाल जिले में कोरोना से पीड़ित एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा चंदौली और जौनपुर के एक-एक मरीजों का इलाज चल रहा है। डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भिक्षाटन करने वालों और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की दिक्कत ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है। स्वयंसेवी और सामाजिक संस्थाओं की मदद से गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
…तो जल्द 'कोरोना मुक्त' होगी काशी, पूरी है तैयारी ! @dmvaranasi2016 @IasKaushal @CMOfficeUP @myogiadityanath @myogioffice #coronavirusindia pic.twitter.com/DmWLmXGAJD
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 26, 2020
यह भी पढ़ें : गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री
161 लोगों को किया गया होम कोरोनटाइन:
जिलाधिकारी ने बताया है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में अब तक कुल 161 व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन किया गया है, जिसमें से 41 व्यक्तियों का 28 दिन की रिस्क अवधि पूरी हो चुकी है और वो स्वस्थ्य है। जनपद के शहरी क्षेत्र में 105 तथा ग्रामीण क्षेत्र के पिण्डरा ब्लाक के गॉवों में 10 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंक की गयी है। उन्होंने बताया कि पिण्डरा ब्लाक के यह सभी व्यक्ति बाहर से आये हुये थे।
…तो जल्द 'कोरोना मुक्त' होगी काशी, पूरी है तैयारी ! @dmvaranasi2016 @IasKaushal @CMOfficeUP @myogiadityanath @myogioffice #coronavirusindia pic.twitter.com/RcxxlSiIJO
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 26, 2020
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)