प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को लगी गोली, तमंचा-कारतूस बरामद

संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस ने अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह क्राइम ब्रांच गंगापार टीम के उपनिरीक्षक मनोज सिंह की टीम व मऊआइमा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो शातिर इनामी बदमाश, जिन पर 50 हजार और 30 हजार रुपये का इनाम था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

सोरांव में हाईवे पुलिया पर हुई पुलिस मुठभेड़

मंगलवार की सुबह यह मुठभेड़ सोरांव थाना क्षेत्र के लोसननपुर गांव के सामने हाई-वे पुलिया के पास हुई, जब पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिया के निकट संदिग्ध हाल में दो लोग खड़े दिखे। पुलिस दल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली। इस दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी। उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एनकाउंटर में जख्मी बदमाश इनामी हैं, काफी दिनों से पुलिस व एसओजी तलाश रही थीं।

दोनों इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मदईपुर थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़ और अबूऐश पुत्र जावेद निवासी रुद्रपुर थाना सोरांव हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों पर इनाम घोषित हैं। अबूऐश पर 30 हजार जबकि मोहम्मद जुनैद पर 50 हजार का इनाम घोषित है। जुनैद पर प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार और छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। अबूऐश पर कानपुर पुलिस ने दस हजार, जबकि प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस और एसओजी को काफी समय से दोनों की तलाश थी।

एनकाउंटर करने वाली टीम

बदमाशों के साथ एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेडकॉस्टेबल नवीन कुमार राय, हेडकॉस्टेबल संतोष कुमार सिंह, हेडकॉस्टेबल धनंजय राय, हेडकॉस्टेबल इंद्र प्रताप सिंह और कॉस्टेबल अभय कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहे पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं के मामले, एक और सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया

यह भी  पढ़ें: यूपी सरकार ने विकास दुबे के करीबी जय बाजपेयी का कसा शिकंजा, IT और ED करेंगे संपत्ति की जांच

यह भी  पढ़ें: UP : बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रियंका ने लिखा CM को खत, कहा- जनता परेशान है…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)