प्रयागराज: फूलपुर में राहुल, अखिलेश की रैली में भीड़ हुई बेकाबू, मुंगारी में गरजे नेता
यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता आखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में उनके पास पहंचने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई. बेकाबू भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस आगे बढ़ी तो भीड़ ने बैरीकेड तोड़ दिए. हालत यह हो गई कि बेक़ाबू हुई भीड़़ की की वजह से दोनों नेताओं को बिना भाषण दिए हुए ही मंच से वापस लौटना पड़ा. इसके बाद दोनों नेता मुंगारी की जनसभा में दोनों नेता भाजपा को संविधान विरोधी बताते हुए उन पर जमकर गरजे और बरसे.
प्रयागराज में दो लोकसभा सीट…
बता दें कि प्रयागराज जिले में दो लोकसभा सीट है. एक प्रयागराज और दूसरी फूलपुर. दोनों ही सीटों पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी आखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा थी. कहा जा रहा है कि फूलपुर के पंडिला की जनसभा में बिना बोले ही दोनों नेताओं को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद मुंगारी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है. हम करोड़ों लखपति बनायेंगें.
प्रयागराज में कांग्रेस तो फूलपुर में सपा का उम्मीदवार…
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार गठबंधन के तहत प्रयागराज में कांग्रेस और फूलपुर में सपा उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. दोनों के समर्थन में यहां साझा रैल्ली का आयोजन किया गया था. दोनों नेता सपा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. लेकिन इस रैली में भगदड़ मच गई. इस कारण वहां दोनों नेता बिना कुछ बोले चले गये. इसके बाद राहुल और अखिलेश की साझा रैली प्रयागराज के मुंगारी में हुई. यहां दोनों नेता भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जमकर बरसे.
यह चुनाव संविधान बचाने का- आखिलेश
जनसभा को संबोधित करते हुए आखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. दोनों नेताओं ने कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में साझा रैली को संबोधित किया और कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. दूसरी तरफ आप और हम हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं.
संविधान पर हमला कर रहे RSS – BJP के लोग…
मुंगारी की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है. RSS – BJP के लोग संविधान पर हमला कर रहे है. लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि देश की कोई भी ताकत संविधान को खत्म नहीं कर सकती है.