राम मंदिर बनाने के लिए गोलियां भी खानी पड़े तो खाएंगे : प्रवीण
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर से राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है। तोगड़िया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ट्रिपल तलाक, जीएसटी पर कानून बन सकता है तो राम मंदिर निर्माण के लिए कानून क्यों नहीं बनाया जा रहा है।
जबकि संसद में कानून बन सकता है। सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर विजयदशमी तक राम मंदिर निर्माण के लिए कानून नहीं बना तो लखनऊ से अयोध्या कूच किया जाएगा। इसके लिए चाहे हमें गोलियां खानी पड़ें लेकिन राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा।
कानून नहीं बना तो कूच करेंगे अयोध्या
गौरतलब है कि शुक्रवार को लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रवीण तोगड़िया ने शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला।
Also Read : बहन जी को मिला जिग्नेश मेवाणी का साथ
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि, अगर मोदी सरकार आने वाले विजयदशमी तक राम मंदिर निर्माण के लिए काननू नहीं बनाती तो वो खुद लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे। तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बनकर रहेगा चाहे उसके लिए हमें गोली खानी पड़े।
जीएसटी और तीन तलाक पर कानून बना रही है, मंदिर निर्माण पर क्यों नहीं?
प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि सरकार ने जनता से राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने का वादा किया था लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है। सरकार मंदिर का कानून बनाने के बजाय जीएसटी और तीन तलाक पर कानून बना रही है। तोगड़िया ने कहा कि जब मंदिर बनाने के लिए कोर्ट का इतंजार ही करना था तो कोठारी बंधुओं और तमाम कारसेवकों का बलिदान क्यों दिया गया?
‘हिंदुओं का साथ हिंदुओं का विकास’
तोगड़िया ने कहा 2014 से मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत में है लेकिन फिर भी मंदिर निर्माण में देरी क्यों हो रही है? प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि हमारा नारा ‘हिंदुओं का साथ हिंदुओं का विकास’ है। हमें काशी-मथुरा और अयोध्या में राम मंदिर चाहिए। मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, देश में 10 करोड़ युवा बेरोजगार है और सरकार को बुलेट ट्रेन दिखाई दे रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)