क्या कन्हैया जैसे युवाओं के साथ तीसरे मोर्चे की तैयारी में हैं प्रशांत किशोर?
पटना में मंगलवार की प्रशांत किशोर की प्रेस कांफ्रेंस कई मायनों में कई सवाल खड़े कर गयी। ऐसा लग रहा है कि वे कन्हैया कुमार आदि युवाओं के जरिये भी कोई राजनीतिक हित साधने में लगे हैं।
सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला
बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान प्रशांत ने बिहार के लिए अपनी योजना का भी खुलासा किया। हालांकि उन्होंने किसी राजनीतिक दल बनाने का तो ऐलान नहीं किया लेकिन वह 20 तारीख से राज्य से युवकों को अपने जोड़ने के मिशन पर निकलने वाले हैं।
जेडीयू से निकाले गए नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के लिए बड़ी योजना का ऐलान कर दिया है। राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत ने हालांकि किसी राजनीतिक दल बनाने का तो ऐलान नहीं किया लेकिन उन्होंने राज्य के लाखों युवकों को जोड़ने के लिए ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम की घोषणा की। अपनी योजना की घोषणा करते हुए किशोर ने आज कहा कि वह बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं और इसके लिए वह मिशन पर निकलेंगे और युवाओं की फौज तैयार करेंगे। प्रशांत की इस तैयारी को राज्य में तीसरे मोर्चे के संकेत में रूप में भी देखा जा रहा है।
पीके ने दिया संकेत?
प्रशांत ने सीधे तौर पर बिहार की राजनीति में एंट्री का ऐलान तो नहीं किया लेकिन ये संकेत तो जरूर दे दिया कि वह भविष्य में ऐसा जरूर कर सकते हैं। बिहार में इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं। उससे पहले प्रशांत की ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम के जरिए युवाओं को जोड़ने की मंशा को तीसरे मोर्चे की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रशांत ने कहा कि वह बिहार के युवाओं को राजनीति सिखाएंगे और उन्हें आगे करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। लेकिन पंचायत स्तर से युवाओं को चुनकर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।’ उन्होंने दावा किया बिहार में उनके पास सवा लाख सक्रिय सदस्य हैं।’
काफी तल्ख तेवर के साथ मीडिया से रूबरू हुए
जदयू से निकाले जाने के बाद पहली बार बिहार आए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर मंगलवार को काफी तल्ख तेवर के साथ मीडिया से रूबरू हुए। साथ ही यह भी बता दिया कि वे इस बार किसी पार्टी या नेता के लिए नहीं, बल्कि बतौर राजनीतिक कार्यकर्ता बिहार आए हैं और लंबे समय तक रहेंगे। बीजेपी, जदयू और देश की कई राजनीतिक पार्टियों के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर या पीके के हमलों के केंद्र में भले ही नीतीश कुमार ही थे, लेकिन उनकी प्रेसवार्ता का असल निशाना प्रदेश में अगले कुछ महीनों में होने वाला विधानसभा चुनाव था, यह साफ दिखा। इसलिए किशोर ने नीतीश और बीजेपी के साथ भाकपा नेता कन्हैया कुमार को लेकर भी विचार प्रकट किया।
बिहार के लड़के हैं कन्हैया
प्रशांत किशोर ने पटना में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कन्हैया कुमार के बारे में कहा कि वे उनसे पहले मिले हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, ‘कन्हैया कुमार से मैं पहले भी मिला हूं। कन्हैया कुमार बिहार के लड़के हैं, कुछ करना चाहते हैं, मुझे उससे कोई गुरेज नहीं है।’ आपको बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पिछले लगभग एक पखवाड़े से बिहार में यात्रा कर रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान कन्हैया प्रदेश के कई जिलों में जा रहे हैं और वहां केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों में कन्हैया कुमार के काफिले पर हमले भी हुए हैं, जिसको लेकर वे चर्चा में बने हुए हैं।