प्रशांत कनौजिया का विवादों से है पुराना नाता…
फ्रीलांस पत्रकार प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। प्रशांत कनौजिया पर आरोप है कि उन्होंने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिससे सांप्रदायिक हिंसा फैल सकती है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब प्रशांत कनौजिया ने ऐसा बयान दिया हो और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया हो। इससे पहले भी प्रशांत को गिरफ्तार किया जा चुका है।
योगी को लेकर कही थीं ये बातें-
इससे पहले भी प्रशांत कनौजिया ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
प्रशांत ने 6 जून को अपने ट्विटर हैंडल पर ‘इश्क छुपता नहीं छुपाने से योगी जी’ शीर्षक से एक पोस्ट की थी। साथ ही एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक युवती मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खड़ी होकर खुद को योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थी।
हालांकि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बाद प्रशांत कनौजिया को तत्काल रिहा कर दिया गया था।
सेनाध्यक्ष को लेकर शेयर की थी विवादित फोटो-
एक बार प्रशांत कनौजिया ने भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को लेकर एक विवादित फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उन्होंने कश्मीर मामले पर भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की तुलना जनरल डायर से की गई थी। प्रशांत के इस कदम की काफी आलोचना हो रही है।
कॉलेज के दिनों से है चर्चा में-
https://www.instagram.com/p/BueKPw7nrFv/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
कनौजिया ने नई दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से अंग्रेजी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। अपने कॉलेज के दिनों से ही प्रशांत कनौजिया खबरों में रहे हैं।
एक बार कॉलेज के कैंपस में जाति को लेकर बवाल हो गया था जिसके परिणामस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
प्रशांत कनौजिया सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार और हिंदू धर्म पर हमला करने के लिए हमेशा विवादों में रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर व राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व पत्रकार प्रशांत कनौजिया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मोदी-योगी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पत्रकार पर मामला दर्ज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]