RSS संस्थापक हेडगेवार को मुखर्जी ने बताया भारत का महान सपूत
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं। वहां आरएसएस संस्थापक हेडगेवार के घर गए और उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर मुखर्जी ने वीजिटर्स बुक में हेडगेवार को महान सपूत बताते हुए लिखा- मैं यहां पर भारत के महान सपूत को नमन करने आया हूं।
अहमद पटेल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है
अब से कुछ देर बाद वह आरएसएस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे। वहां संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे और उनके वहां दिए जानेवाले भाषण पर देशभर की खास नज़र बनी हुई है। उधर, प्रणब दा के इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति के आरएसएस मुख्यालय नागपुर जाने पर अपनी असहमति जताते हुए अहमद पटेल ने कहा कि वे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे।
Also Read : बंद कमरे में हुई शाह और उद्धव की मुलाकात
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के काफी करीबी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की ओर सेे ट्वीटर पर पूर्व राष्ट्रपति के नागपुर दौरे के विरोध में लिखी गई बातों पर भी अपने विचार रखे। इससे पहले कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि उनके पिता बीजेपी और संघ परिवार को फर्जी स्टोरीज प्लांट करने का एक मौका दे रहे हैं।
फर्जी कहानियां बनाने में किया जा सकता है
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तस्वीरों का इस्तेमाल फर्जी कहानियां बनाने में किया जा सकता है।शर्मिष्ठा ने ट्वीटर पर कहा- उनकी भाषण भुला दिए जाएंगे लेकिन तस्वीर बनी रहेगी। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि पूर्व राष्ट्रपति इस बात को समझेंगे साथ ही उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद के नतीजों से भी आगाह किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)