प्रकाश झा लेकर आ रहे लालू प्रसाद यादव की बायोपिक…
बिहार की सियासत में समय पर अपनी साख जमाने वाले पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर बडी अपडेट सामने आ रही है. लालू प्रसाद यादव एक प्रभावशाली व्य़क्तित्व के साथ ही भारतीय राजनीति और बिहार की सियासत पटल का अमिट सितारे की तरह रहे है । इसके साथ फिर सियासी बातें, बेबाक अंदाज, बेबाक ठेठ अंदाज, लालू यादव एक ऐसे नेता हैं, जिनकी लोकप्रियता देश-विदेश तक रही। उनके फैसलों से अक्सर विरोधी चकमा खा जाते थे। इसके अलावा लोगों पर छाप छोड़ता उनका मजाकियां अंदाज के साथ ही वे राजनीति में उनके दव-पेच की, वह हर चीज में माहिर हैं. ऐसे नामचीन हस्ति और प्रभावशाली व्यक्तित्व को करीब से समझने के लिए लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित बहुत जल्द फिल्म आने वाली है।
प्रकाश झा लेकर आएंगे लालू प्रसाद की बायोपिक
एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता पार्टी तरफ से दी गयी है. उन्होंने बताया कि, ”पिछले 5-6 महीनों से फिल्म पर काम जारी है. फिल्म के राइट्स यादव फैमिली से लिए गए हैं, जिसे प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करने वाली है. खबरें तो ये भी हैं कि तेजस्वी प्रसाद फिल्म में पैसा लगा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए पैसा दे भी दिया है. वहीं जब प्रकाश झा से इस बारे में पूछा गया तो वह जोर जोर से हंसने लगे.”
ALSO READ : फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के लिए रामलला के दरबार में पहुंची कंगना …
लालटेन के नाम से बनेगी फिल्म
हिंदी बेल्ट से होने वाले कलाकारों की सूची अभी तक नहीं आई है। सूत्र ने बताया कि फिल्म केवल हिंदी सिनेमा से होंगे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अगले वर्ष फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही, खबर है कि बायोपिक का नाम लालटेन होगा। इसका कारण यह है कि यह उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है।