Prajwal Revanna News: कांग्रेस मंत्री के बिगड़े बोल, प्रज्वल रेवन्ना की भगवान कृष्ण से की तुलना

भड़की बीजेपी, की इस्तीफे की मांग...

0

Prajwal Revanna News: कर्नाटक के मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने हासन सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे बहस शुरू हो गयी है. दरअसल, मंत्री तिम्मापुर ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की श्रीकृष्ण से तुलना कर दी है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदू देवताओं और प्रज्वल रेवन्ना से बात कर रहे हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार में रामप्पा तिम्मापुर उत्पाद शुल्क मंत्री हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री रामप्पा विजयपुरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होने सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी प्रज्वल की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए कहा है कि, “जैसा कि एमबी पाटिल ने कहा कि ये पेनड्राइव मुद्दा, देश में इससे बुरा कुछ भी नहीं हुआ है. इसे लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. श्री कृष्ण अनेकों स्त्रियों के साथ भक्तिपूर्वक रहे थे. मगर प्रज्वल रेवन्ना के मामले में ऐसा नहीं है. मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाह रहा था.” जेडीएस सांसद रेवन्ना पर आरोप लगाया गया है कि उसने सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण किया है.

बीजेपी के पूर्व मंत्री ने की इस्तीफे की मांग

सोशल मीडिया पर इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है और पार्टी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने तक मांग कर डाली है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सीटी रवि ने कहा है कि, “कर्नाटक सरकार में मंत्री कांग्रेस नेता ने भगवान कृष्ण का अपमान किया है. उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल और पार्टी से हटाया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे.”

Also Read: World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई…

कांग्रेस ने विवादित बयान पर किया किनारा

इस पर विवाद बढता देख चुनावी मौसम में कांग्रेस ने इस बयान से अपना किनारा करत लिया है. इस बयान पर सामने आयी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा है कि, “मैं इस बयान की निंदा करती हूं. मैं खुद को इस बयान से दूर करती हूं. ये पार्टी का ऑफिशियल स्टैंड नहीं है. रेवन्ना एक शैतान है. ये पार्टी का स्टैंड नहीं हो सकता है.” जेडीएस सांसद को लेकर कहा जा रहा है कि, वह विदेश भाग गया है. वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने उसे जर्मनी में बताया है.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More