भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष बने प्रदीप मिश्रा, महामंत्री धर्मराज पटेल
भारतीय किसान संघ के महानगर कार्यालय पर सोमवार को निर्वाचन कार्य सर्वसम्मती से संपन्न हुआ. इसमें महानगर अध्यक्ष पर प्रदीप मिश्रा एवं महामंत्री पद पर धर्मराज पटेल को निर्वाचित किया गया.
लंका थाना अंतर्गत रश्मि नगर कॉलोनी स्थित भारतीय किसान संघ के महानगर कार्यालय पर सोमवार को निर्वाचन कार्य सर्वसम्मती से संपन्न हुआ. इसमें महानगर अध्यक्ष पर प्रदीप मिश्रा एवं महामंत्री पद पर धर्मराज पटेल को निर्वाचित किया गया. निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉक्टर रवि शंकर प्रांत युवा प्रमुख काशी प्रांत ICAR भारत सरकार उपस्थित रहे.
इस तरह होता है गठन
बता दें कि भारतीय किसान संघ विगत 44 सालों से किसानों के लिए किसानों के द्वारा चलाए जाने वाला संगठन है. हर तीन साल पर नई कार्यकारिणी की प्रक्रिया उसी के संदर्भ में जिला काशी के महानगर इकाई का गठन हर्षोल्लास के वातावरण में किया जाता हैं. यह संगठन किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर रहता है.
महानगर काशी को बनाएंगे ऑर्गेनिक सिटी
इस संगठन द्वारा आने वाले 3 सालों में किसान संघ के द्वारा ऑर्गेनिक सिटी के रूप में को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 2100 पौधों को हर साल जगह-जगह लगाना है. साथ ही गंगा प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उसकी सफाई संघ द्वारा समय-समय पर की जाती है.
किसान हितार्थ समर्पित व्यक्ति जुड़ सकता है इस संगठन से बताया गया कि भारतीय किसान संघ के मुख्य उद्देश किसानों, मजदूरों के सवैधानिक मानव और मूल अधिकारों का संरक्षण करना है.
Also Read- बीएचयू में पोस्टर के जरिए नियुक्तियों पर उठाये सवाल, जानें क्या है मांग
किसानों को सरकार की नीति के अनुसार सरकारी एवं प्रशासनिक सुविधायें प्रदान कराने का लगातार प्रयास करना है. समय-समय पर सेमिनार आयोजित कर किसानों में आपसी भाईचारा कायम किया जाता है. इसके साथ ही समाज में फैली बुराईयों को किसान संगठन के साथियों के सहयोग से दूर कराना भी है. इसी के साथ ही किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के प्रति आवाज बुलन्द करने के लिए भारतीय किसान यूनियन अनंत का गठन किया गया है. संपूर्ण भारत में किसान हितार्थ समर्पित व्यक्ति इस संगठन से जुड़ सकता है.
किसानों के लिए किसानों द्वारा चलाया जाने वाला संगठन
भारतीय किसान संघ किसानों का, किसानों के लिए, किसानों के द्वारा चलाये जाने वाला केवल एक मात्र अखिल भारतीय स्यवं सेवी, गैर राजनैतिक संगठन है. संगठन की स्थापना 04 मार्च 1979 को प्रसिद्ध अर्थ विचारक, दृष्टा, कुशल संगठक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के द्वारा की गई . इसमें किसानों को संगठित कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य आरम्भ हुआ.
Also Read- हरे कृष्ण महामंत्र की गूंज के बीच भक्तों ने स्वयं को वृंदावन में पाया
शोषित किसानों के अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति जागृत करते हुए उनके आत्म विश्वास को जगाकर कुशल किसान नेतृत्वी बनाने का कार्य भारतीय किसान संघ ने किया. इसके चलते आज 44 वर्ष के बाद भी देश के सभी राज्यों में 550 जिलों के एक लाख से अधिक गांव में शाम समितियों के द्वारा किसानों व कृषि के सम्पूर्ण विकास के उद्देश्य को लेकर भारतीय किसान संघ के झंडा तले विश्वास के साथ खड़ा है.
भारतीय किसान संघ की आवश्यकता क्यों
भारतीय किसान संघ ही देश के किसानों का आर्थिक स्वावलम्बन, ग्रामीण भारत का उत्यान, सामाजिक उत्थान के साथ देश की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रहा है.