सपा ने लगाए ‘पीएम गो बैक’, ‘प्रधानमंत्री वापस जाओ’ के पोस्टर
कांग्रेस के गढ़ में कल यानि 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार दौरा करेंगे। उनके दौरे के पहले ही विरोध शुरु हो गया है। रायबरेली में समाजवादी युवजन सभा की तरफ से ‘मोदी गो बैक ‘और ‘मोदी जी वापस जाईय़े’ के होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए है।
बैनरों में पीएम मोदी को किसान, नौजवानों का विरोधी बताया गया है। पोस्टर में लिखा है कि ना राम के ना रहीम के, ना आम के न काम के, किसानों के दुश्मन, बिजनेसमैन के दोस्त और सत्ता का पुजारी बताया है। साथ ही पीएम को देश का विनाशक और तानाशाह बताते हुए वापस जाओ लिखा गया गया है।
पीएम रायबरेली को देंगे सौगात
प्रधानमंत्री मोदी 16 दिंसबर को रायबरेली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम रायबरेली की जनता को करोड़ों की सौगात दे सकते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को रायबरेली आ रहे हैं। इस दौरे को यूपी में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत माना जा रहा है।
Also Read : काशी विश्वनाथ कॉरीडोर में मिले मंदिरों के रहस्य से उठा पर्दा
अब राफेल विमानों की खरीद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भाजपा के पक्ष में आने के बाद आरोपों-प्रत्यारोपों की जंग और तेज होगी। सियासी रणनीतिकारों की मानें तो पीएम का यह दौरा लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र है और इसके बाद सियासी दलों में रायबरेली और अमेठी में अपने-अपने सिपाहसलारों की तलाश तेज हो जाएगी।
भाजपा में चर्चा है कि पार्टी संगठन प्रख्यात कवि और कभी पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी रहे कुमार विश्वास के संपर्क में है। उन्हें पार्टी में लाने की कोशिशें हो रही हैं। वहीं भाजपा कभी सोनिया के करीबी रहे कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर भी दांव लगाने पर जोड़-घटाना कर रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक के सहित पूरा मंत्रीमंडल रायबरेली में मौजूद रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)