लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे अखिलेश और नितीश के पोस्टर, लिखा- यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे अखिलेश यादव और बिहार सीएम नितीश कुमार के पोस्टर के बाद सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है. शनिवार को लगाए गए पोस्टर में लिखा है यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर लगा नीतीश कुमार का पोस्टर. पोस्टर पर लिखा यूपी +बिहार = गई मोदी सरकार. @samajwadiparty pic.twitter.com/nnBSTUAsib
— Martand Singh (@MartandMs) September 10, 2022
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर के मकसद के बारे में आईपी सिंह ने बताया कि
‘यूपी और बिहार देश की सियासत की दशा-दिशा तय करने वाले राज्य हैं. ये दोनों बड़ी आबादी वाले राज्य हैं. साथ ही राजनीतिक रूप से जागरूकता भी यहां है. विपक्षी दलों ने अब मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निश्चित ही यह अपने मकसद में सफल रहेगा.’
आईपी सिंह ने बताया कि
‘इस बार का लोकसभा चुनाव केंद्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए हो रहा है. सभी विपक्षी दल मिलकर मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करके रहेंगे. यूपी और बिहार की इसमें बड़ी भूमिका होगी.’
बता दें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार में लगातार महागठबंधन और भाजपा विरोधी मोर्चे के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते रहे हैं. पिछले 7 दिसंबर को नीतीश कुमार ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. तब नीतीश ने कहा था कि अखिलेश यूपी का नेतृत्व करेंगे. अखिलेश ने भी कहा था कि नीतीश कुमार की मुहिम में वह उनके साथ हैं.