लखनऊ के चौराहे राजा भैया की होर्डिंग और पोस्टरों से पटे
प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा (Raja) भैया के राजनीतिक करियर के 25 साल पूरे होने के मौके पर राजधानी लखनऊ में 30 नवंबर को रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली से पहले ही राजधानी लखनऊ में सड़क और चौराहे राजा भैया के पोस्टर और बैनरों से पट गये हैं। रैली स्थल लखनऊ के रमाबाई मैदान से लेकर गोमतीनगर तक राजा भैया की तस्वीर लगे होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं।
होर्डिग पर 30 नवंबर के कार्यक्रम के बारे में लिखा गया है। साथ ही राजा भैया की नई पार्टी जनसत्ता दल का झंडा और तस्वीर लगाई गई है। होर्डिंग पर ‘आम जनता की सत्ता और हर मन जनसत्ता’ के नारे लिखे हैं। भारी संख्या में लोगों के जुड़ने की अपील की गई है। 30 नवंबर को राजा भैया के राजनीतिक करियर के पच्चीस साल पूरे होने के मौके पर लखनऊ में रैली का आयोजन किया जा रहा है।
रैली के लिए समर्थकों ने छपवाई टीशर्ट
30 नवंबर को होनी वाली रैली के लिए राजा भैया के समर्थकों ने मुंबई से खास उनकी तस्वीर वाली टी शर्ट छपवाई है। इस टीशर्ट को राजा भैया के समर्थक पहनकर रैली में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में राजा भैया ने लखनऊ में प्रेसवार्ता की थी। उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी नई जरूर है पर मुझे इस पर पूरा भरोसा है। कहा कि 25 साल विधायक रहने के बाद कुछ करीबियों के मशवरे पर मैंने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
अभी प्रक्रिया चल रही है इसमें दो महीने का समय लगेगा। नई पार्टी बनाने से पहले जनता से रायशुमारी कराई थी जिसमें करीब 80 फीसदी समर्थक चाहते हैं नई पार्टी बने। ‘समाज में परिवर्तन के लिए नया दल जरूरी’ है। यहां जितनी भी पार्टियां हैं मैं उनके साथ रहा सभी मुद्दे पर एक जैसे ही हैं इसलिए अपनी विचारधारा को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी का गठन किया है।
राजा भैया ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट को मुद्दा बनाया गया है। एससी/एसटी एक्ट पर आज विधानसभा व संसद में बहस नहीं हो रही है। ऐसे में आम जनता को पता ही नहीं चल पाता है कि क्या हो रहा है। भारत का नागरिक होने पर संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया गया है। अगर कोई जघन्य अपराध करे तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए लेकिन किसी निर्दोष को सजा न मिले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)