स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट को लेकर सियासत गरमायी

0

आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर भाजपा खुलकर केजरीवाल को घेर रही है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Also Read : जानें नामांकन की तारीख बढ़ाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?

अगर स्वाति बात करना चाहें तो जरूर करूंगी बात

इस संबंध में प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में चुनाव प्रचार में व्यस्तता के कारण उन्हें अधिक जानकारी नहीं है लेकिन किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो वह उसके पक्ष में ही बोलेंगी. उन्होंने कहा कि वह महिला के पक्ष में खड़ी रहेंगी. कहा कि अगर स्वाति मालिवाल उनसे बात करना चाहेंगी तो वह बात करेंगी. आगे कहा कि अगर केजरीवाल को इस मामले के बारे में पता है तो उन्हें उम्मीद है कि केजरीवाल कुछ समाधान ढूंढेगे, जो स्वाति मालीवाल को स्वीकार्य हो.
वहीं बीजेपी के नेता की ओर से आ रहे बयान पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह सभी कैसे बोल सकते हैं? कहा कि बीजेपी ने हाथरस पर कुछ नहीं किया. उन्नाव के केस में कुछ नहीं किया. बीजेपी ने हमारी महिला पहलवान के मुद्दे पर कुछ नहीं किया.

बसपा के शीर्ष नेतृत्व से लेना चाहिए सबक

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या गठबंधन हो तो इन्हें दोहरा मापंदड नहीं अपनाना चाहिए. इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अतः आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित. ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत.

केजरीवाल चुप क्यों हैं

भाजपा नेता शाज़िया इल्मी ने आप और अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि घटना हुए 2 दिन होने वाले हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. दिल्ली के सीएम के साथ पीए घूम रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने चुप्पी बनाई हुई है. दुनिया भर की बातें करने वाले मुख्यमंत्री अपने आवास में एक महिला सांसद के साथ मारपीट के मामले को लेकर एक बयान तक नहीं दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More