देश सेवा में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद, मंत्री व अफसरों ने दी श्रद्धांजलि….
वाराणसी : देश की आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने वाला पुलिस विभाग कई सारे मामलों में अपनी जान की बाजी लगाकर आम नागरिकों सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे में देश सेवा और आम जनता रक्षा और सुरक्षा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद और सम्मान में भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में अलग – अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
स्मृति दिवस पर वाराणसी में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
इसी के चलते पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वाराणसी में भी स्मृति दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गय़ा है। इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘, जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश, मेयर अशोक तिवारी, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस गारद ने सशस्त्र सलामी देते हुए जवानों की वीरता, शौर्य और बलिदान को याद किया।
शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को किया गया सम्मानित
इस दौरान अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुए देश व समाज की सेवा में पुलिसकर्मियों के योगदान की चर्चा की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहाकि पुलिसकर्मियों का बलिदान हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा व दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों और उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस स्मृति दिवस देश में हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन उन पुलिसकर्मियों को याद करने के लिए समर्पित है जो देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं।
also read : आमिर खान के आशियाने पर चलेगा बुलडोजर, जानें क्या है वजह….
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाने वाला पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है। साल 1959 को भारत के उत्तरीय सीमा लद्दाख के हॉटस्पिंग में समुद्र तल से लगभाग 10 हजार फिट की ऊंचाई पर हिमाच्छादित जनहित क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले को निष्प्रभावी कर अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन 10 वीर पुलिसकर्मियों की शहादत को याद करने और उनके जैसे शहीद तमाम पुलिस कर्मियों को सम्मान देने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।