ड्यूटी ज्वॉइन करने से पहले कोविड केयर सेंटर में पुलिसकर्मियों का हो रहा परीक्षण
यूपी में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। गौतमबुद्धनगर में कोरोना से 31 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक पुलिस कर्मी की मौत भी हुई है। इस वजह से पुलिस विभाग अपने कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।
शासन के निर्देश पर थानों में कोविड केयर सेंटर स्थापित
शासन के निर्देश पर थानों और पुलिस मुख्यालयों में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पर पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए अब कोतवाली और चौकियों में भी कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। सेक्टर-14ए यातायात विभाग में भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। प्रतिदिन पुलिसकर्मी ड्यूटी ज्वॉइन करने से पहले अपना परीक्षण करा रहे हैं। ड्यूटी ज्वॉइन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों का थर्मल गन से उनके शरीर का तापमान मापा जाता है। उसके बाद पल्स ऑक्सीजन मीटर से ऑक्सीजन भी चेक किया जाता हैं। दोनों ही जांच में ठीक होने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करने की अनुमति मिलती है।
नियमित तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित
एडीसीपी व नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया, “शासन के निर्देश पर पुलिस कर्मियों में नियमित तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। जहां पुलिस कर्मियों के शरीर के तापमान के साथ ही ऑक्सीजन लेवल की जांच भी की जा रही है।”
कोविड सेंटर में एक प्रशिक्षित पुलिसकर्मी 24 घंटे उपलब्ध
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड गलव्स, फेस शील्ड जरूरी मेडिकल उपकरण भी यहीं से उपल्ध कराए जाते हैं। कोविड सेंटर में एक प्रशिक्षित पुलिसकर्मी 24 घंटे उपलब्ध रहता है, जो कार्यालयों, कोतवाली, चौकियों और अन्य इकाईयों में जाने वाले पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करता हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कोरोनिल’ विवाद: झूठे दावों के लिए रामदेव के खिलाफ FIR के लिए याचिका
यह भी पढ़ें : ‘कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद प्रियंका लखनऊ शिफ्ट हो सकती हैं’
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी 44 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 17वें अमीर व्यक्ति