CM केजरीवाल के घर से पुलिस ले गई सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जांच करने पहुंची. पुलिस टीम रविवार को मुख्यमंत्री आवास के अंदर प्रिंटर, लैपटॉप लेकर पहुंची. कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास से सीसीटीवी का डीवीआर लेकर बाहर निकली.
Also Read : गोरखपुर में हो रहा स्टेशन निर्माण, अब कैंट स्टेशन से चलेंगी बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस
एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, सिविल लाइन्स थाने के एसएचओ समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. पुलिस के अनुसार सबूत के तौर पर घटनास्थल का डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (डीवीआर) था, लेकिन इसे अभी तक पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया गया था. कल यानि शनिवार को पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त का फुटेज नहीं मिला है जिसके बाद दिल्ली पुलिस आज यानि रविवार को सीएम आवास पर पहुंची थी.
जानबूझकर किया फोन फार्मेट
आरोपी विभव कुमार पर पुलिस IPC की धारा 201 यानी सबूतों को नष्ट करने की धारा भी लगा सकती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि विभव ने जानबूझकर अपना फोन फॉर्मेट किया है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि उसको कई सुबूत नष्ट मिले हैं. यहां तक कि पेन ड्राइव भी खाली मिली है. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम DVR अपने साथ लेकर निकल गई है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस में एक लैपटॉप और प्रिंटर भी मंगवाया था. वहीं पुलिस को शक है कि विभव कुमार ने मुंबई में मोबाइल को फार्मेट करवाया था जिससे वहां जाकर डाटा को रिकवर किया जा सकता है. वहीं आरोपी विभव को पुलिस सीएम हाउस जहां क्राइम सीन हुआ था वहां ले जा सकती है.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर आप नेताओं को घेरा
वहीं केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं द्वारा मार्च निकाले जाने पर स्वाति मालीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और Phone format किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता. वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता.