वाराणसी में सर्राफा कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारकर सोने के जेवरात लूटने वाले गिरोह का एक बदमाश बुधवार की सुबह पुलिस के आपरेशन चक्रव्यूह में फंस गया. आपरेशन चक्रव्यूह के तहत जांच के दौरान पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा. संदेह होने पर जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया. पुलिस और बदमाश के बीच चार राउंड फायरिंग हुई. लहूलुहान हालत में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी के कब्जे से एक बाइक और पिस्टल के साथ ही मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी में अलसुबह पुलिस संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी. पुलिस की टीम को देखकर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इसके बाद बाइक सवार बदमाश हाईवे की ओर भागने लगा. रामनगर इंस्पेक्टर समेत पुलिस टीम ने भाग रहे बदमाश का पीछा करते हुए घेराबंदी की. बदमाश ने फिर फायर करना शुरू कर दिया, जवाब में पुलिस टीम ने भी बदमाश पर फायरिंग की. एक गोली उसके पैर में लगी और बाइक समेत गिर पड़ा. वह बाइक में फंसने के चलते भाग नहीं सका. पुलिस टीम ने घेरकर उसे दबोच लिया.
ALSO READ: दुस्साहस: दिन दहाड़े पिता-पुत्र को गोली मारकर सोने की लूट…
चंदौली निवासी बदमाश पर पहले से हैं मुकदमे
पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार बदमाश की पहचान चंदौली निवासी मुकुल शर्मा के रूप में हुई. इस पर बनारस और चंदौली में पहले भी कई केस दर्ज हैं. जांच में पता चला कि आरोपी मुकुल शर्मा विगत दिनों कमच्छा पर पिता-पुत्र को गोली मारकर हुई लूट की घटना में शामिल था. उसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.