वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गांव में शनिवार को रोहनिया पुलिस टीम पहुंची और गांजा तस्करी के मामले में नौ माह से फरार चल रहे आरोपित रियासत के घर पर डुगडुगी बजवाई. इसके बाद धारा 82 के तहत कोर्ट से फरार घोषित तस्कर के घर पर कुर्की की उद्घोषणा से सम्बंधित नोटिस चस्पा कर दिया. अब अगर एक माह के अंदर आरोपित गिरफ्तार नही किया जाता या कोर्ट में आत्मसमर्पण नही करता तो पुलिस उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.
Also Read: Varanasi: शराब न देने पर मनबढ़ ने बुजुर्ग को उतार दिया मौत के घाट
जानकारी के अनुसार 29 जून 2023 की रात तत्कालीन चौकी प्रभारी भदवर अजय दूबे मुखबिर की सूचना पर सहयोगियों के साथ तीन गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए पंडितपुर मोड़ पहुंचे. पुलिस देख दो तस्कर तो मौके से भाग निकले. लेकिन एक तस्कर सिराज हाशमी को 48.800 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. सिराज कचनार गांव का ही निवासी है. पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में सिराज ने बताया कि मौके से भागे दो आरोपितों में सनी जायसवाल और रियासत थे. रियासत कचनार गांव का और सनी मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार का निवासी है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान सनी जायसवाल भी पकड़ लिया गया था.
घर और ठिकानों पर दबिश के बाद भी नही मिला रियासत
पुलिस को रियासत की तलाश थी. उसके घर और ठिकानों पर कई बार दबिश के बाद भी वह नौ माह से पुलिस के हाथ नही लग सका है. पुलिस की रिपोर्ट पर कोर्ट ने धारा 82 के तहत उसे फरार घोषित करते हुए कुर्की की उद्घोषणा की नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया. इसके बाद शनिवार को रोहनिया थाने के उप निरीक्षक नीरज कुमार व चंद्रिका प्रसाद मौर्य रियासत के घर पहुंचे. बाकायदा डुगडुगी बजवाकर उसके घर के सामने मुनादी कराई गई. नोटिस चस्पा करने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि यदि वह गांव में या कहीं दिखे तो सूचित करें. बतानेवाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी. पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि वह बिहार से गांजा लेकर आते हैं और उसे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुड़िया बनाकर बेचते हैं.