सिडनी मॉल में हमला करने वाले शख्स के बारे में पुलिस ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया में बीते 3 दिनों में हुए दो बड़े हमलों से देश में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल है. वहीं पुलिस ने शनिवार को मॉल में हमला करने वाले शख्स को लेकर बड़े खुलासे किये हैं. बता दें कि सिडनी में बीते शनिवार को एक शॉपिंग मॉल में 40 साल के एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू मारकर 1 वर्ष से भी कम उम्र के बच्चे समेत 6 लोगों की हत्या कर दी थी. हमलावर की पहचान 40 साल के जोएल कॉची के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था.
Also Read : 3 दिनों के भीतर सिडनी में दो हमले, चर्च में पादरी पर चाकू से हमला
हमलावर के निशाने पर थीं महिलाएं
वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में चाकूबाजी और गोलीबारी करने वाले शख्स के निशाने पर केवल महिलाएं थीं. वहीं इस घटना में मारे गये 6 लोगों में 5 महिलाएं थीं. साथ ही घायलों में भी 12 महिलाएं ही थीं.
पिता ने कहा कि मानसिक रूप से था बीमार बेटा
हमला करने वाला शख्स के पिता का बयान सामने आया है. जोएल कॉची के पिता एंड्रयू कॉची ने कहा कि बेटे की इस हरकत से वह एकदम हताश हैं. न्यूज एजेंसी AFP से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है. बेटे के द्वारा किये गये कृत्य से वह हताश हैं. हालांकि बेटे के द्वारा मारे गये लोगों के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि वह मारे गये लोगों को वापस नहीं ला सकते. लेकिन वह उनका बीमार बेटा था और वह उसकी सेवा नौकरों की तरह करते थे. बता दें कि आरोपी को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि उसने सिर्फ महिलाओं को क्यों अपना निशाना बनाया है. इसपर भी पिता ने जवाब दिया है कि उनके बेटे के पास सोशल स्किल्स नहीं था. उसकी कोई महिला मित्र नहीं थी. उनके अनुसार इसी निराशा के कारण उसने महिलाओं को अपना निशाना बनाया.
महिला इंस्पेक्टर की गोली से हुई मौत
बता दें कि महिलाओं को निशाना बना रहे हमलावर के ऊपर मॉल में मौजूद महिला इंस्पेक्टर एमी स्कॉट ने गोली चलाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हमले के दौरान इंस्पेक्टर एमी ने हमलावर के पीछे दौड़ते हुए उसके आतंक पर विराम लगाया. वहीं देशभर में इस महिला अफसर की खूब प्रशंसा की जा रही है.