पुलिस भर्ती परीक्षा-गणित के सवालों ने उलझाया, आखिरी दिन की पहली पाली समाप्त होने पर बोले परीक्षार्थी

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आखिरी दिन पहली पाली के लिए 10 बजे से प्रारंभ हुई परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई. वाराणसी में सकुशल परीक्षा संपन्न कराई जा रही है. इस दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि बणित के सवालों ने उलझा दिया था.

0

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी जा रही है. आज शनिवार को इस परीक्षा का आखिरी दिन है. बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइंस तैयार की गयी हैं. इस परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स गाइडलाइंस को पढ़कर जाएं ताकि एग्जाम देने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इन गाइडलाइंस के अनुसार, कैंडिडेट्स को समय से दो घंटे पहले पहुंचना के अलावा कई चीजों ले जाने की मनाही है. आखिरी दिन पहली पाली के लिए 10 बजे से प्रारंभ हुई परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई. वाराणसी में सकुशल परीक्षा संपन्न कराई जा रही है. इस दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि बणित के सवालों ने उलझा दिया था.

तीसरी आंख से निगहबानी

परीक्षा केंद्रों पर सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी. तीसरी आंख से परीक्षा केंद्रों की निगहबानी की जा रही है. प्रत्येक परीक्षार्थी की मेटल डिटेक्टर मशीन से चेकिंग हो रही है. उनके जूते उतरवाए जा रहे हैं.

Also Read- शादी के वक्त मिले गहनों पर सिर्फ लड़की का अधिकार, पिता या पति का नहीं होगा दावा : SC

बालों की भी तलाशी हो रही है. महिला अभ्यर्थियों के ज्वैलरी आइटम भी केंद्र के गेट पर ही उतरवा लिए जा रहे हैं. इसके बाद ही सभी को केंद्र में एंट्री मिल पा रही है.

पुलिस अधिकारियों को इस बात का संतोष है कि पिछली तीन परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है. हर केंद्र पर 12-12 पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं. केंद्र प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर को लगाया गया है.

इसके अलावा अन्य अधिकारी लगातार केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक कंट्रोल रूम बना है. यहां CCTV के जरिये कमरों में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही है.

Also Read- विद्यार्थी परिषद ने बीएचयू के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग

अधिकारियों ने ली राहत की सांस

वहीं परीक्षा सकुशन संपन्नह होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई जा रही है.

आज की परीक्षा में गणित के प्रश्न काफी कठिन थे. इस कारण गणित की परीक्षा ने काफी छकाया. बाकी अभ्यर्थियों ने कहा कि माइनस मार्किंग की परीक्षा हो रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More