पुलिस भर्ती परीक्षा-पहली पाली समाप्त , गणित के सवालों ने किया परेशान

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा,पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा सरल थी लेकिन गणित के सवालों ने परेशान किया. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली गयी. जूता चप्प्ल भी खुलवाकर जांच हुई.

0

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गई  हैं. यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हर दिन दो पालियों में आयोजित हो रही है. पहले दिन की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई. दूसरी पाली दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक होनी है. एग्जाम में शामिल होने के लिए 48 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पेपर लीक होने के कारण 17 और 18 फरवरी को हुई इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा सरल थी लेकिन गणित के सवालों ने परेशान किया. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली गयी. जूता चप्प्ल भी खुलवाकर जांच हुई.

पुलिस का सख्त घेरा, साइबर कैफे की जांच

बता दें कि पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की घोषणा की थी. जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी परीक्षा केंद्रों और उनके आस-पास के इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैँ. वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले मार्गों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. वहीं जिन क्षेत्रों में कैमरा कवरेज की कमी है, वहां नए कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे लगाएं गए हैं.

Also Read- पुलिस भर्ती परीक्षाः वाराणसी में कड़े इंतजाम, परिंदा भी मार न सके पर

सुरक्षा को मजबूत करने के लिए, राजपत्रित अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को संयुक्त ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है. जो विभिन्न परीक्षा केदो का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस का सख्त घेरा दिखा. एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से असामाजिक गतिविधियों की सतर्क निगरानी की जा रही है.

इन एजेंसियों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त केंद्रों के आस-पास की फोटो कॉपी की दुकानों, साइबर कैफे और बाइक स्टैंड का गहन निरीक्षण किया गया ताकि किसी भी तरह के नकल को रोका जा सके.

सोशल मीडिया की निगरानी

विशेष सुरक्षा बल की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष चालू रखे गए हैं. सोशल मीडिया सेल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अफवाहों या भड़काऊ सामग्री की निगरानी की जा रही. वहीं अगर बात की जाए पुलिस भर्ती परीक्षा कि तो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Also Read- UP Police Exam 2024: वाराणसी मंडल रेलवे ने कई स्टेशनों पर बनाए हेल्प डेस्क

परीक्षार्थी को बारी-बारी से छोड़ा जा रहा था. वही बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार का परीक्षा काफी सरल है. उन्होंने बताया कि इस बार मैथ का क्वेश्चन थोड़ा टफ था जिसने काफी परेशान किया. फिलहाल हम लोग काफी खुश हैं और परीक्षा पास करने की पूरी उम्मीद है. फिलहाल हम लोग दूर-दूर से आए हुए हैं और यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी है. हजारों की संख्या में लड़कियां भी परीक्षा देने पहुंची हैं. संख्या ज्यादा होने के कारण जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More