आशीष की तलाश में कई जगह पुलिस ने मारा छापा

0

दिल्ली के हयात होटल में गुण्डई करने वाले बसपा के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पाण्डेय की करतूत का वीडियो वायरल होते ही दिल्ली से लेकर यूपी तक हड़कंप मच गया। दिल्ली और लखनऊ पुलिस ने आशीष के गौतमपल्ली, गोमती नगर स्थित फ्लैट और रियल एस्टेट के दफ्तर में छापा मारा।

हालांकि वह तीनों जगह नहीं मिला। उधर, एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ आनंद कुमार ने भी आशीष की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की तीन टीमें पड़ताल में लगा दीं। साथ ही एसएसपी लखनऊ को भी दिल्ली पुलिस की टीम को मदद करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read :  ‘माया’ के घर में शिवपाल का गृह प्रवेश

गौतमपल्ली स्थित संस्तुति अपार्टमेंट में दिल्ली और लखनऊ पुलिस की टीम शाम करीब सवा चार बजे पहुंची। यहां इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राम सूरत सोनकर के साथ ही दिल्ली के आरके पुरम थाने के इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र भी थे। आशीष के अपार्टमेन्ट के फ्लैट नम्बर 301 और 302 के अंदर परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला।

इस पर टीम ने यहां मौजूद आशीष के नौकर राजेन्द्र मौर्या से पूछताछ की। वह आशीष के बारे में कुछ भी बोलने से कतराता रहा। हालांकि एक बार उसने यह बयान जरूर दिया कि आशीष सुबह घर पर थे। पर, बाद में कहीं चले गए। वहीं आसपास के कुछ लोगों ने भी आशीष के सुबह सात बजे कालोनी में देखे जाने की बात कही। पर, जब पुलिस अफसरों का जमावाड़ा लगने लगा तो सभी ने चुप्पी साध ली।

चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन कोई नहीं मिला

यहां के बाद ये टीम गोमतीनगर के विभवखंड पहुंची। यहां पर आशीष का एक और घर व दफ्तर सूर्या इंटरनेशनल के नाम से है। पुलिस ने यहां पर चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन कोई नहीं मिला।

आशीष के पिता के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज

आशीष के पिता राकेश पाण्डेय अकबरपुर से बसपा के सांसद रह चुके हैं। छोटा भाई रितेश पाण्डेय इस समय जलालपुर से बसपा विधायक है। पुलिस के मुताबिक, जलालपुर से लेकर लखनऊ तक इस परिवार की कई शराब की दुकानें, टोल टैक्स के ठेके और रियल एस्टेट का कारोबार है। आशीष के पिता के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का एक मुकदमा वर्ष 1998 में हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था।

डीआईजी (कानून व व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हयात वाली इस घटना के लिए सम्पर्क किया है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीमें दबिश दे रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More