एक ही परिवार के पाँच लोगो के मामले में पुलिस ने बजाई डुगडुगी
पुलिस ने 84 का नोटिस विक्की के घर किया चस्पा
वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी हत्याकांड के मामले में आज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 84 का नोटिस चस्पा कर आरोपी को फ़रार घोषित कर दिया है , पुलिस ने मंगलवार की शाम बाकायदा डुगडुगी बजाकर यह नोटिस चस्पा किया है , पिछले साल दिवाली के दो दिन बाद इस हत्याकांड में एक ही परिवार के मुखिया समेत पत्नी और तीन बच्चों को मौत की नींद सुला दी थी.
घटना का आरोपी विक्की पुलिस की गिरफ्त से बाहर…
बता दें कि,मृतक राजेंद्र गुप्ता का सगा भतीजा विक्की ने किया , घटना के बाद से ही विक्की पुलिस के गिरफ्त से बाहर है , लाख प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है , ऐसे में पुलिस ने अब राजेंद्र के घर यानी विक्की के घर विक्की को फ़रार घोषित करने का नोटिस चस्पा कर दिया है , पुलिस ने आरोपी विक्की के ऊपर एक लाख का इनाम भी पहले से घोषित किया हुआ है , लेकिन विक्की का सुराग अब तक पुलिस तलाश नहीं कर पाई है , हालाकि पुलिस कहना है कि पुलिस जल्द ही विक्की को गिरफ्तार कर लेगी.
ALSO READ : क्या है ‘डोम सिटी’ जिसे बताया जा रहा आध्यात्म और लग्जरी का संगम
पिछले साल दिया गया था घटना को अंजाम…
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में गुप्ता परिवार के 5 सदस्यों के जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था ,जिसे राजेंद्र के भतीजे विशाल उर्फ विक्की ने दिया है , लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस को पूरा यकीन है कि राजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी नीतू सहित 2 बेटों और 1 बेटी को मौत के घाट उतारने वाला उनका बड़ा भतीजा विशाल उर्फ विक्की ही है.
ALSO READ :