पुलिस विभाग में समाज की रक्षा और जनता की सुरक्षा व सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मी लगातार अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी करते हैं और अपनी परेशानियों को भी कर्तव्यों के आड़े नहीं आने देते।
लेकिन जब एक पुलिसकर्मी अपनी पत्नी को मारने-पीटने के लिए विभाग के आलाधिकारी से अनुमति मांगने लगे, तो क्या आप सोच सकते हैं कि ऐसा कैसा हो सकता है…।
पुलिसकर्मी ने SP से मांगी पत्नी को मारने-पीटने की अनुमति
दरअसल, आज एक ऐसा मामला छत्तीगढ़ के रायगढ़ का सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी बेहद हैरान रह जाएंगे। यहां रक्षित केन्द्र रायगढ़ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी संजय कुमार सिंग ने जिला कप्तान को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को मारने-पीटने की अनुमति मांगी है।
Also Read : पुलिसवाले का दर्द समझ, कप्तान साहब ने दे दी 45 दिन की छुट्टी
पुलिसकर्मी ने पत्र में लिखा ‘आपसे सनम्र निवेदन है कि मैं प्रधान आरक्षक संजय कुमार क्रमांक-211 आपके अधिनस्थ रक्षित केन्द्र रायगढ़ में कार्यरत हूं। मेरी पत्नी जो ऊंची खानदान एवं राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती है, जिसके कारण मैं अपनी पत्नी के आदेशानुसार कार्य करता हूं।
पत्नी को मारना-पीटना आवश्यक
मेरी पत्नी 25 जून, 2018 को रायपुर में होने वाली पुलिस परिवार धरना प्रदर्शन में शामिल होना चाहती है। मैं नहीं चाहता कि वह उस धरना प्रदर्शन में शामिल हो, वहां जाने से रोकने के लिए पत्नी को मारना-पीटना आवश्यक है। लेकिन उसका मायका राजनीतिक घराने का होने से वह मुझ पर कभी भी अपराध दर्ज करवा सकती है।
अत: श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मुझे अपनी पत्नी को डराने-धमराने व पिटाई करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं उसे धरना में रायपुर जाने से रोक सकूं।
हालांकि, इस मामले में कप्तान की ओर से क्या कार्रवाई की गई है, इस बात की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)