नही चेती पुलिस, हादसे में छात्र की मौत के बाद भी धड़ल्ले से दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रालियां
भिखारीपुर में कान्वेंट स्कूल के छात्र की हुई थी मौत
वाराणसी : अभी हाल ही में भिखारीपुर तिराहे पर कॉन्वेंट स्कूल के 11 वर्षीय छात्र की ट्रैक्टर ट्राली से मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन नही चेता। घटना के बाद हंगामा हुआ था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे। संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने शहर में नो इंट्री के दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश दिया था। इस आदेश को जारी हुए अभी एक हफ्ते भी नही हुए कि आदेश की धज्जियां उड़ने लगीं।
शुक्रवार को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा में सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्राली धड़ल्ले से जाती दिखी। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि रोज पुलिसवालों के सामने ट्रैक्टर ट्रालियां फर्राटे भरती हैं। पुलिस को अधिकारी के आदेश की बजाय वसूली की ज्यादा फिक्र है। हालांकि ट्रैक्टर ट्रालियों से इससे पहले शहर में कई हादसे हुए।
also read : किसानों की सुख-सुविधा का रखें ध्यान, 72 घंटे में करें भुगतान
कइयों की जान चली गई और कई लोग अपाहिज हो गए। हंगामा, बवाल होता रहा और ऐसे ही अफसर प्रतिबंध का आदेश जारी करते रहे। बाद में उनके ही मातहत धज्जियां उड़ाते रहे। छात्र की मौत के बाद जब अधिकारी का नो एंट्री में प्रतिबंध का आदेश जारी हुआ तभी इसके उल्लंघन की आशंका जताई गई थी। यह सच्चाई सामने दिख रही है।