एंटी नक्सल ऑपरेशन में 13 नक्सली ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत 13 नक्सलियों को मार गिराया है। इसे चार साल में नक्सलियों(Naxalites) के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले तीन अप्रैल को भी महाराष्ट्र पुलिस ने एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। इसमें दो महिलाएं शामिल थीं।
नक्सल नेता भी ढेर
गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ इतापल्ली के बोरिया जंगल में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गढ़चिरौली में हमले में नक्सल नेता साईनाथ और सीनू भी मारे गए। हालिया दिनों में यह पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
Also Read : मक्का-मस्जिद ब्लास्ट : जज ने कहा – संघ से जुड़ना सांप्रदायिक नहीं
नक्सलियों के सफाए के लिए पुलिस चला रही अभियान
बीते दिनों से महाराष्ट्र पुलिस राज्य के इस नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस इलाके में ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच अक्सर संघर्ष की खबरें आती हैं इसलिए इलाके से नक्सलियों की सफाई के लिए पुलिस की तरफ से यह अभियान दो दिनों से चल रहा था।
देश के 44 जिले नक्सल मुक्त
गौरतलब है कि देश में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है और नक्सलियों का इलाका भी घटा है। नक्सल प्रभावित देश के 126 जिलों में से सरकार ने 44 जिलों को नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है। हालांकि, आठ नए जिले नक्सल प्रभावित इलाके में शामिल भी किए गए हैं। सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 35 से घटकर 30 पहुंच गई है। बिहार और झारखंड के पांच जिले अति नक्सल प्रभावित टैग से मुक्त हो गए हैं।