उप्र : मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार
यूपी के बागपत जिले की पुलिस ने बलैनी क्षेत्र के मवीकला इलाके में हुई मुठभेड़ में दोहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कियी है। वहीं उसका साथी फरार हो गया। पैर में गोली लगने से घायल गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाभी बबीता और उसकी मां कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी थी…
सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बुधवार को बताया, “बीती 28 जुलाई को बलैनी क्षेत्र के पुरामहादेव गांव में जमीनी रंजिश के चलते देवर आदेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी भाभी बबीता और उसकी मां कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आदेश सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया था, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी।”
पुलिस ने जंगल में दबिश दी
उन्होंने बताया, “मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोहरा हत्याकांड का आरोपी आदेश अपने साथियों के साथ मवीकला के जंगल में छिपा था, जिस पर पुलिस ने जंगल में दबिश दी।
read more : दो लाख, 17 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त : मोदी
पुलिस की आहट पाकर बदमाशें ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में आदेश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके साथ पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों शारुख और पिंटू उर्फ विकास को गिरफ्तार किया।”
कब्जे से चार तमंचे 315 बोर, चार खोखा, चार जीवित कारतूस बरामद
एएसपी ने बताया कि आदेश ने कबूला कि एक साल पहले जमीन के लालच में उसने ही सगे भाई की हत्या की और फिर 28 जुलाई को भाभी व उसकी मां की भी गोली मार हत्या कर दी थी। बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर, चार खोखा, चार जीवित कारतूस बरामद हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)