पुलिस परीक्षाः हर कैंडिडेट्स पर है कैमरे की नजर
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया है. यह परीक्षाएं दो-दो पालियों में होगी, जिसमें कुल 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. प्रत्येक पाली में लगभग 4.80 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुक्रवार यानी आज से शुरू हुई. इसके लिए 67 जिलों में कुल 1,174 परीक्षा केंद्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. इसी क्रम में परीक्षा दे रहे प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों की निगरानी के लिए एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
कब-कब होगी ये परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया है. यह परीक्षाएं दो-दो पालियों में होगी, जिसमें कुल 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. प्रत्येक पाली में लगभग 4.80 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य 27 राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 अभ्यर्थी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पुलिसकर्मियों संग मजिस्ट्रेट भी रहे तैनात
आज से शुरू हुई प्रथम पाली की परीक्षा (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक) में निर्धारित समय से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद कोई भी परीक्षा केंद्र के भीतर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
Also Read- पुलिस भर्ती परीक्षाः वाराणसी में कड़े इंतजाम, परिंदा भी मार न सके पर
परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में 25 हजार पुलिसकर्मियों समेत 2,300 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है.
पेपर लीक होने का झूठा दावा करने वाले पर मुकदमा दर्ज
इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर 11 टेलीग्राम चैनलों से पेपर लीक होने का झूठा दावा कर ठगी का प्रयास करने वालों के विरुद्ध भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से लखनऊ की हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
Also Read- पुलिस भर्ती परीक्षा-पहली पाली समाप्त , गणित के सवालों ने किया पेरशान
वहीं, एसटीएफ की टीम के द्वारा भी इसकी छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही 20,500 संदिग्ध अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया.
वाराणसी में परीक्षा के लिए मुस्तैदियां
वाराणसी में परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए पुलिस बल के एक दिन पहले रिर्हसल व अन्य कवायद कराई गई. इसी क्रम में आज हुई प्रथम पाली की परीक्षा के लिए कोषागार से पेपर निकालकर परीक्षा केंद्रों तक सीसीटीवी कैमरों की नजर में पहुंचाई गई. फिलहाल किसी केंद्र से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.