अपराध समीक्षा बैठक में गरजे पुलिस कमिश्नर, जाम की मैपिंग व ट्रैफिक पर जोर
छठ व देवदीपावली की तैयारियों में तेजी लाने के दिए निर्देश
यातायात पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन मातहतों पर गरजे. उन्होंने शहर की ट्रफिक व्ययवस्थाप को आडे हाथ लिया. जाम मैपिंग व यातायात नियम के विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. यातायात माह व ट्रफिक मित्र योजना की समीक्षा की. आगामी त्यौ्हार छठ व देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में तेजी लाने को कहा.
लंबित विवेचना समय से करें निस्ताहरित
सीपी ने थानों में लंबित एसआर केसेज के बाबत संबंधित से जानकारी ली तथा विवेचना समय से निस्तानरित किए जाने के निर्देश दिए. काशी, वरुणा व गोमती जोन के पुलिस उपायुक्तों को अपने अपने यहां बैठकों में अपराधों की गहन समीक्षा करते हुए मातहतों को आवश्योक निर्देश दें. क्रिमिनल रिट याचिका, लंबित विवेचना व गैंगस्टेर एक्ट. के कार्रवाई पर जोर दिया. संवेदनशील व गंभीर मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काकल मौके का निरीक्षण किया जाए. आईजीआरएस पोर्टल व जनशिकायत पर प्राप्ते होने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किए जाने व फीडबैक नियमित रुप से लिए जाने पर जोर दिया.
ALSO READ : इंसान से भगवान बने आदिवासी की अनोखी दस्तान….
गैंगस्टर व गुंडा एक्टद की कार्रवाई में लाएं तेजी
असमाजिक तत्वों पर निगरानी करने, अपराधिक प्रवृति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. निरोधात्माक कार्रवाई गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा. कहा कि पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी में ढिलाई नहीं बर्दाश्त की जाएगी. नियमित रुप से जनसुनवाई व किराएदारों के सत्या पन पर जोर दिया. आपरेशन क्लीन के तहत वाहनों के निस्ताारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त नियमित रुप से करने को कहा.