वाराणसी में सीपी की कार्रवाईः जाम से निजात दिलाने का दिखने लगा असर
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर फिलहाल आटो व ई-रिक्शा के इंग्लशिया लाइन और रोडवेज से उनके आगे जाने पर रोक लगा दी गई है.
बनारस के मुख्य मार्गों पर खासकर अवैध आटो व ई-रिक्शा के संचालन के चलते जाम की स्थिति प्राय: बनी रहती है. इसके साथ ही बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटें, ठेला-ठेली का दायरा तय न होना, बस-ऑटो के कहीं भी रोके जाने पर एक्शन न होने से भी बनारस की सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर फिलहाल आटो व ई-रिक्शा के इंग्लशिया लाइन और रोडवेज से उनके आगे जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं कैंट रेलवे स्टेशन के आगे बैरिकेडिंग कर पैदल चलने वालों के लिए एक लेन सुरक्षित कर दी गई है. इस व्यवस्था से यात्रियों,स्थानीय लोगों संग राहगीरों को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है.
यह कार्रवाई इंग्लिशिया लाइन से अंधरापुल तक होने वाली रोजाना जाम की समस्या और यात्रियों को आवागमन में हो रही परेशानी के पूरे मामले को संज्ञान में लेकर की गई है. इसके तहत पुलिस, प्रशासन और नगर निगम सबसे पहले कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र को जाम मुक्त करने का खाका खींचने में जुटा हुआ है.
रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तक चलाया अभियान
इस पूरे समस्या के निजात के क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मंगलवार को खुद मौके पर पहुंचे. इसके बाद बुधवार को उनके निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस के साथ सिगरा थाने की पुलिस कैंट स्टेशन क्षेत्र में उतर गई.
Also Read- कौन बनेगा करोड़पति : मनु भाकर मनाएंगी ‘जीत का जश्न ‘, करेंगी मां के समर्थन का धन्यवाद
रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तक सड़क पर कब्जा जमाए ई रिक्शा को खदेड़ना शुरू किया गया. साथ ही सड़क किनारे जमा ठेले खोमचे वालों समेत अस्थाई दुकानदारों को भी हटा दिया गया. इसी क्रम में दुकानदारों को अपनी सीमा से बाहर निकली दुकानों को समेटने की चेतावनी दी गई.
कार्रवाई का असर
पुलिस कमिश्नर का इस कार्रवाई के बाद ई रिक्शा मुख्य सड़क से हटकर गलियों की ओर चले गए. कई चालकों ने अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर दिया. ठेले-खोमचे वाले सड़क पर कब्जा छोड़ गए. दुकानदार भी अपनी सीमा में लौट गए.
इसके साथ ही कैंट स्टेशन के सामने बैरिकेडिंग करके एक लेन आटो वालों के लिए तय कर दी गई है. इससे लगभग हर वक्त जाम की चपेट में रहने वाली सड़क खुली- खुली सी नजर आने लगी है. रोडवेज बसें, आटो के साथ राहगीरों के वाहन अब बिना किसी समस्या के आ-जा रहे हैं.
Also Read- वाराणसी: सिगरेट का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, चली गोली
ट्रैफिक पुलिस व अन्य की मौजूदगी
वहीं इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस व सिगरा थाने की पुलिस फोर्स इस क्षेत्र में तैनात की गई है.
इसके साथ ही ई रिक्शा को कैंट की तरफ जाने से रोकने के लिए कमलापति त्रिपाठी इंटर कालेज के सामने मौजूद यू टर्न व रोडवेज के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.