दिल्ली के बाद कानपुर में भी भिड़े पुलिस और वकील, एसएसपी ऑफिस पर पथराव

0

कानपुर के नौबस्ता के केशव नगर स्थित एक रेस्तरां में बार व लॉयर्स असोसिएशन के पदाधिकारियों से मारपीट और दिल्ली में पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई बबर्रता के विरोध में कानपुर में वकीलों ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस का घेराव कर दिया।

पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए

दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के बाद यूपी के कानपुर में भी वकीलों और पुलिस के बीच टकराव हो गया।

यूपी के कानपुर में वकीलों ने एसएसपी दफ्तर पर पथराव किया और उन्होंने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

इससे घटनास्थल पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं।

वकीलों और पुलिस के बवाल के बीच महिला कॉन्स्टेबलों ने मोर्चा संभाला।

वकीलों ने ट्रैफिक पुलिस को भी पीटा

दरअसल रविवार को नौबस्ता के केशव नगर स्थित एक रेस्तरां में बार व लॉयर्स असोसिएशन के पदाधिकारियों से मारपीट और दिल्ली में पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई बबर्रता के विरोध में वकीलों ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस का घेराव कर दिया।

इस दौरान वकीलों ने एसएसपी ऑफिस पर पत्थरबाजी भी की।

यही नहीं वकीलों ने ट्रैफिक पुलिस को भी पीट दिया। वीआईपी रोड को जाम करके पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े गए।

सिपाही और मैनेजर की तहरीर 150 वकीलों के खिलाफ केस

कानपुर किचन रेस्तरां में हुए बवाल में रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

सिपाही और मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात 150 वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वहीं वकील की तहरीर पर पुलिसकर्मियों और रेस्तरां मालिक पर मुकदमा दर्ज हुआ।

 

यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय

यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More