त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अफसरों की छुट्टियों पर लगी रोक, मुख्य सचिव ने जारी किये निर्देश

0

प्रदेश सरकार ने अफसरों की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न त्यौहारों के मद्देनजर अफसरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि डीएम, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश पर न जाएं और न ही उन्हें कोई अवकाश स्वीकृत किया जाए।

साथ ही उन्होंने सर्दी के मौसम में रात्रि आश्रय गृहों की व्यवस्था समय से करने के साथ-साथ प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर अफसरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी का मौसम को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायें। जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए कम्बल, अलाव और रात्रि आश्रयगृहों की व्यवस्था समय से कर ली जाए, ताकि सर्दी बढ़ने पर ऐसे व्यक्तियों को कोई कठिनाई न हो। इस व्यवस्था के लिए राजस्व विभाग ने धनराशि भी उपलब्ध करा दी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न पर्वों आदि के आयोजन को देखते हुए जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश पर न जायें और न ही उन्हें कोई अवकाश स्वीकृत किया जाए।

Police

मुख्य सचिव ने जिलों के अधिकारियों से यह भी कहा है कि कई जनपदों से पराली एवं कूड़ा-करकट, आदि जलाए जाने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं, जिसके संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के कड़े निर्देश हैं। इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इन घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जाए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में कई जिलों में वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो जाती है। इस संबंध में कार्य योजना तैयार की जाए। इसके निराकरण हेतु तत्काल बैठक आयोजित कर ली जाए व प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें: सुपस्टार खेसारी लाल यादव का आग लगा देने वाला भोजपुरी गाना ‘चलाव जरनेटर’, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: निरहुआ और यामिनी सिंह का बेहद रोमांटिक सॉन्ग ‘जवनिया भईल उड़नबाज’

यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह का ‘चौराहे पे गोली मारो’ गाना हुआ वायरल, मदार्नी लुक में आ रही नजर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More