PoK में कार्रवाई के बाद बोले सत्यपाल मलिक, नहीं सुधरा पाकिस्तान तो घुसकर देंगे जवाब

जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने सोमवार को पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि हम आतंकी कैंपों को बर्बाद कर देंगे।

अगर पाकिस्‍तान बाज नहीं आए तो हम अंदर तक जाएंगे।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैं राज्‍य के लोगों से कहना चाहता हूं कि 1 तारीख से नया कश्‍मीर होगा।

उसमें ये अपनी हिस्‍सेदारी दें और अपने स्‍टेट को आगे बढ़ाइये।

‘जंग बुरी चीज है’-

राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कहा, ‘मैं युवा पीढ़ी से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने राज्य की प्रगति के लिए काम करें।’

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जंग बुरी चीज है और पाकिस्‍तान को यह जान लेना चाहिए कि उसे कैसा व्‍यवहार करना है।

आगे कहा कि अगर पाकिस्तान अपने तरीके से नहीं चेता तो कल हो भी हुआ, हम उससे और आगे जाएंगे।

पीओके में 4 आतंकवादी लॉन्च पैड्स ध्वस्त-

दरअसल, उनका इशारा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद भारतीय सेना द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई की ओर था।

बता दें कि पीओके में आतंकी लांच पैड्स को निशाना बनाते हुए उन्हें तबाह कर दिया है।

इसमें भारी संख्या में आतंकवादियों को मारे गए थे।

खुद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जानकारी दी थी कि केरन, तंगधार व नौगाम सेक्टरों के विपरीत पीओके इलाके में आतंकवादी शिविर चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।

इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप की 30 मिनट लंबी बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

यह भी पढ़ें: मीडिया पर पाबंदी हटाने पर SC ने कहा – हम सरकार को और वक्त देना चाहते हैं

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)