Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM MODI ) का 44वां दौरा नौ मार्च को होने वाला है. अभी 22 फरवरी को भी दो दिवसीय दौरे पर पीएम (PM ) यहां आये थे. इस लिहाज से पीएम मोदी का 15 दिनों में अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरा दौरा है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नौ मार्च की रात विशेष विमान से करीब 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( YOGI ADITYANATH ) की अगुवाई में जनप्रतिनिधि व अफसर करेंगे.
संगठन को देंगे मजबूती
लोकसभा चुनाव के पहले पीएम का अपने संसदीय क्षेत्र में यह दौरान कुछ खास रहेगा. लोकसभा के लिए वाराणसी से फिर से उम्मीदवार घोषित होने के बाद संगठन स्तर पर मजबूती देंगे और चुनावी मंथन भी करेंगे. रोड शो का आयोजन किया जा सकता है. पीएम सड़क मार्ग से हरहुआ, तरना, शिवपुर, गिलट बाजार, भोजूबीर, सर्किट हाउस, जेपी मेहता तिराहा,फुलवरिया फोरलेन व मंडुवाडीह होते हुए बरेका अतिथि गृह जाएंगे. वहां रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 10.40 बजे बरेका हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ ( Azamgarh )रवाना होंगे, जहां कई सौगात देंगे.
Assam: कामाख्या देवी मंदिर में क्यों होती हैं इस चीज़ की पूजा…
कार्यकर्ताओं में उत्साह, स्वागत की तैयारी
लोकसभा के लिए तीसरी बार प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद भजपा ( BJP ) के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है. उनके आगमन से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता स्वागत में जुट गए हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक उनके स्वागत में सड़कों – चौराहों, डिवाइडर व मकानों को सजाया जायेगा.जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं की अलग –अलग जिम्मेदारी तय की जा रही है. समझा जा रहा है कि संगठन से जुडे लोगों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा.