मुझे माफ़ कर देना.. मैं माफी मांगता हूँ – पीएम मोदी…

0

महाराष्ट्र: पीएम मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवजी की प्रतिमा गिरने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी बीच आज पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी है. मोदी ने सर झुकार कहा कि मैं शिवा जी से माफी मांगता हूँ, मैं उनके चरणों में सर झुकाकर माफी मानता हूँ क्यों कि शिवाजी हमारे आराध्य देव है.

छत्रपति शिवाजी सिर्फ मेरे लिए नाम नहीं- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब भाजपा ने मुझे 2013 में प्रधानमंत्री ने पद उम्मीदवार के लिए निश्चित किया था तब मैंने सबसे पहले रायगढ़ के किले में जाकर शिवाजी के सामने प्रार्थना की थी और नए जीवन की यात्रा आरम्भ की थी. छत्रपति शिवजी सिर्फ मेरे लिए नाम नहीं बल्कि वह हमारे लिए आराध्य देव है. पिछले दिनों को सिंधुदुर्ग में हुआ उसके लिए मैं उनके चरणों में सिर झुकाकर माफी माँगना चाहता हूँ.

हमारी संस्कृति अलग…

पीएम मोदी ने इतना ही नहीं उन्होंने कहा क हमारी संस्कृति अलग है.हम भारत माता के वीर सपूतों, इस वीर के भूमि को गली नहीं देते है. हम उनका अपमान नहीं करते. इशारे- इशारे में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि हम उनकी तरह वीर सावरकर को गली नहीं देते है. ऐसा करने के बाद भी वह माफी नहीं माँगते है. वे अफ़सोस को तैयार नहीं और उनके इन कारनामों को महाराष्ट्र की जनता अब जान चुकी है.

एक दौर था जब भारत को सशक्त राष्ट्रों में गिना जाता था…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक दौर था जब भारत को विश्व के सबसे समृद्ध और सशक्त राष्ट्रों में गिना जाता था. भारत इस समृद्धि का एक बड़ा आधार था. भारत के इस सामर्थ्य को महाराष्ट्र से बेहतर कौन जानेगा. छत्रपति शिवजी ने समुद्री शक्ति को एक नई ऊंचाई दी है. उन्होंने नई नीतियां बनाई और भारत के प्रगति के लिए कई फैसले लिए.

ALSO READ: नलों में गंदा पानी, सीवर चोक, सपाईयो ने जताया विरोध …

उद्घाटन और शिलान्यास किया..

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर आयोजित सभा में पीएम मोदी ने वीर सावरकर के अपमान का मुद्दा उठाकर घेर लिया.

ALSO READ: देश में बच्चा गोद लेने की क्या है प्रक्रिया, जानें ?

26 अगस्त को गिर गई थी मूर्ती…

बता दें कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में 26 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिरने के बाद सियासत गरम हो गई थी. जिसके बाद से लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर था. विवाद बढ़ने पर राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने माफी मांगी थी. अब इस मामले में सिंधुदुर्ग पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसमें ठाणे के मूर्तिकार जयदीप आप्टे का नाम भी शामिल था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More