PMC बैंक घोटाला : पैसे डूबने का सदमा, 24 घंटे में दो खाताधारकों की मौत
पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में जमा पैसा निकालने की सीमा तय किए जाने के बाद से खाताधारकों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच पीएमसी बैंक के दो खाताधारकों की मौत की खबरे सामने आ रही है।
पिछले 24 घंटे में दो पीएमसी खाताधारकों की मौत हो चुकी है। दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मरने वालों में पहले खाताधारक का नाम संजय गुलाटी है और दूसरे का नाम फट्टो पंजाबी है।
मुंबई के रहने वाले संजय गुलाटी (51) की जेट एयरवेज से नौकरी चली गई। बचत के सहारे परिवार गुजारा कर रहा था। इस बीच पीएमसी घोटाला सामने आया।
संजय के पीएमसी में 90 लाख रुपये जमा कर रखे थे। घोटाले की खबर सुनते ही उनके होश फाख्ता हो गए। संजय की जमा पूंजी यानी 90 लाख रुपये भी फंस गए।
वहीं मरने वाला दूसरा खाताधाकर फट्टो पंजाबी है। खाताधारक फट्टो पंजाबी की मौत भी हार्ट अटैक से हुई। बताया जा रहा है कि फट्टो पंजाबी की पीएमसी बैंक के मुलुंड शाखा में एकाउंट था।
बता दें कि खाताधारक पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले 24 घंटों में एक के बाद एक दो खाताधारकों की मौत के बाद मामला और भी गरमा गया है।
यह भी पढ़ें: RBI जल्द जारी करेगा 200 और 500 रुपये के नए नोट
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के दस सवालों का एक जवाब, पीएम मोदी ‘फेल’