PMC बैंक घोटाला : पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले के मामले में बुधवार को सुरजीत सिंह अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया जो बैंक के निदेशकों में से एक था।
इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है।
अरोड़ा को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष जांच टीम ने पूछताछ के लिए तलब किया था।
EOW 4,355 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सामने आने के बाद एचडीआईएल समूह के प्रवर्तकों, पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयाम सिंह और बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आरोपियों ने किया संपत्ति बेचने का अनुरोध-
घोटाले का आरोपी रियल एस्टेट समूह एचडीआईएल के प्रमोटरों ने आरबीआई और जांच एजेंसियों से अपनी संपत्तियां बेचने का अनुरोध किया है।
प्रमोटर राकेश और सारंग वधावन दोनों पीएमसी बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी है।
वधावन पिता-पुत्र के प्रवक्ता ने एक पत्र जारी किया है।
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉओपरेटिव बैंक का घोटाला 4,355 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें: RBI जल्द जारी करेगा 200 और 500 रुपये के नए नोट
यह भी पढ़ें: PMC बैंक घोटाला : पैसे डूबने का सदमा, 24 घंटे में दो खाताधारकों की मौत