VIDEO: सपा ने खोला ‘पीएम पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर’
देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नई नौकरियों और रोजगार पर दिए जाने वाले बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है। प्रधानमंत्री द्वारा ‘पकौड़ा तलने’ को रोजगार के तौर पर कहे जाने के बाद से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ट्रॉल किया जाना शुरू हो गया है।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सपा के प्रदेश प्रवक्ता अताउर रहमान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। इसके साथ-साथ बरेली में समाजवादी पार्टी ने ‘पीएम पकोड़ा ट्रेनिंग सेंटर’ खोल दिया है।
‘पीएम पकोड़ा ट्रेनिंग सेंटर’
बता दें कि बरेली में समाजवादी पार्टी ने एक ‘पीएम पकोड़ा ट्रेनिंग सेंटर’ खोल दिया है। जिसमें ट्रेनिंग सेंटर में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को पकौड़ा बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही इस ट्रेनिंग सेंटर में चार तरह का पकौड़ा बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें मोदी पकौड़ा, शाह पकौड़ा, जेटली पकौड़ा और योगी पकौड़ा बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए जिले भर में इस प्रकार के सेंटर खोले जाएंगे।
https://youtu.be/omQkTYIfc-g
Also Read : ‘आप’ विधायकों की याचिका सुनवाई योग्य नहीं
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक निजी हिंदी चैनल को इस साल का पहला इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी से नई नौकरियों और रोजगार को लेकर सवाल किया गया तो पीएम ने चैनल के दफ्तर के बाहर ‘पकौड़ा तलने’ के रोजगार का उदाहरण दे दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रहा बयान
जिसके बाद से प्रधानमंत्री मोदी को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाना शुरू हो गया।
इतना ही नहीं, अब तो इस पर राजनीति भी तेज हो गयी है। विरोधी दल जगह-जगह पकौड़े का स्टॉल लगाकर नौजवानों के लिए रोजगार की मांग उठा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)