Birthday Special: नेपाल के प्रधानमंत्री और पुतिन ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 वर्ष के हो गए। ऐसे में उनके जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से शुभकामनाएं मिल रही हैं। ट्विटर पर नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “हम दोनों अपने देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”
Warm greetings to Prime Minister Shri @narendramodi ji on the auspicious occasion of your birthday. I wish you good health and happiness.
We will continue working closely together to further strengthen relations between our two countries.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 17, 2020
रूसी राष्ट्रपति ने कहा मोदी के लिए भेजा संदेश
वहीं मोदी के लिए अपने संदेश में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मैं आपके साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखने और द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे के सामयिक मुद्दों पर मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।”
राष्ट्रपति कोविंद ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्विटर पर मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है।”
प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2020
उन्होंने आगे लिखा, “मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानंद रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।”
अमित शाह ने जन्मदिन की बधाई देते हुए किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तो जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। उनके सूक्ष्म नेतृत्व, ²ढ़ विश्वास और निर्णायक कार्रवाई से भारत को काफी फायदा हुआ है। वह गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना।”
Greetings and warm wishes to PM Shri @narendramodi on his birthday. India has benefited tremendously from his astute leadership, firm conviction &decisive action. He has been working assiduously towards empowering the poor & marginalised. Praying for his good health and long life
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2020
राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन पर शुभकामना
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी।
Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री को बधाई दी
हिंदी में लिखे एक पत्र में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री को बधाई दी और उन्हें ‘देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में आपकी कड़ी मेहनत’ के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें: यूपी में कोविड-19 से बचाव को लेकर बढ़ायी जाएगी जागरुकता
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- अयोध्या आना धर्म नहीं राजनीति
यह भी पढ़ें: राम मंदिर : प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से संतों में उत्सुकता, बढ़ी विकास की उम्मीद