PM का लखनऊ आगमन आज, ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में होंगे शामिल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर यूपी की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 28 और 29 जुलाई को लखनऊ में रहेंगे और 28 तारीख को ‘ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ के आयोजन में शामिल होंगे।

‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में पीएम होंगे शामिल

‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 28 जुलाई को शाम 4.30 बजे अमौसी पहुंचेंगे। इसके बाद अमौसी से सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे आईजीपी पहुचेंगे। यहां पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। पीएम मोदी 28 जुलाई को आईजीपी में अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, और स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के अनुभवों को साझा करेंगे। शाम 6.35 बजे पीएम वापस दिल्ली के लिए अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा

पीएम मोदी अगले दिन 29 जुलाई को विशेष विमान से 11.45 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अमौसी पहुंचने के बाद 12 बजे आईजीपी पहुंचेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी और राज्यपाल राम नाइक के साथ 1.20 बजे करीब 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और 1.50 बजे वापस दिल्ली के लिए लिए रवाना होंगे।

पीएम के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम…

इसके लिए भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गयी है। लखनऊ के शहीद पथ पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 40 आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

Also Read :  ‘सभी जिलों में जनहानि रोकने के लिए प्रशासन कड़े प्रबंध करे’-CM योगी

वहीं सुरक्षा को लेकर एडीजी एलओ आनंद कुमार का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक बदला रहेगा। एसपीजी, इंटेलिजेंस के लोग सुरक्षा में रहेंगे। 40 राजपत्रित अफसर सुरक्षा में लगाए गए हैं। इसके लिए तीन कम्पनी सीएपीएफ, एक कम्पनी पीएसी लगी रहेगी। एक हजार पुलिसकर्मी पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

ये है प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम-

4.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर आगमन
4.35 आईजीपी के लिए रवाना
5.00 प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल (आईजीपी) पहुंचेंगे
5-05 प्रदर्शनी का अवलोकन
5.08 से 5.28 प्रधानमंत्री आवास योजना के 35 लाभार्थियों से बातचीत
5.28 से 5.31 स्वागत भाषण केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप पुरी
5.31 से 5.35 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भाषण
5.35 से 5.38 तीनों प्रमुख योजनाओं पर फिल्म की स्क्रीनिंग
5.38 से 5.56 पीएमएवाई में महिलाओं की सफलता की कहानी, पुरस्कार वितरण व शिलान्यास
5.56 से 6.26 प्रधानमंत्री का भाषण
6.26 से 6.28 वोट ऑफ थैंक्स
6.28 एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
7.00 बजे दिल्ली के लिए रवानगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More