पीएम मोदी का यूपी और महाराष्ट्र दौरा, समिट के उद्घाटन से लेकर वंदे भारत ट्रेनों की रवानगी तक, जानें सब कुछ
पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को यूपी और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. 10 फरवरी यानि शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पीएम मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में रहेंगे. यहां पहुंचकर वो यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 02:45 बजे वे महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां पहुंचकर वो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही, दो सड़क परियोजनाओं सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास को भी देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद शाम करीब 04:30 बजे वे मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे.
लखनऊ में पीएम मोदी…
लखनऊ में पीएम मोदी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे. वे ग्लोबल ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे और इन्वेस्ट यूपी 2.0 का शुभारंभ करेंगे. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का निर्धारण 10 से 12 फरवरी, 2023 तक ही है. यूपी सरकार का यह प्रमुख इन्वेस्टर्स समिट है जो पॉलिसी मेकर्स, इंडस्ट्री रिप्रजेंटेटिव्स, एकेडमिक्स, थिंक-टैंक और दुनियाभर के नेताओं को एक मंच पर लाएगा, जहां वे सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने पर विचार करेंगे. इन्वेस्ट यूपी 2.0 यूपी में एक व्यापक, इन्वेस्टर सेंट्रिक और सर्विस ओरिएंटेड इन्वेस्टमेंट इकोसिस्टम है, जो इन्वेस्टर्स को रिलेवेंट, वेल डिफाइंड एवं स्टैंडर्ड सर्विसेज प्रदान करने का प्रयास करता है.
महाराष्ट्र में पीएम मोदी…
महाराष्ट्र के मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो ट्रेनें मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन और मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह पीएम मोदी के विजन ‘न्यू इंडिया’ के लिए बेहतर, एफिसिएंट और पैसेंजर फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट सिस्टम के निर्माण को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा.
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. नई वर्ल्ड क्लास ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच रेल लिंक में सुधार करेगी तथा सोलापुर में सिद्धेश्वर, सोलापुर के पास अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर एवं पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के लिए यात्रा सुविधा प्रदान करेगी. वहीं, मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. यह महाराष्ट्र में नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिर्डी, शनि सिंगनापुर जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के रेल लिंक में भी सुधार करेगी.
मुंबई में रोड ट्रैफिक से होने वाली भीड़ को कम करने और वाहनों की आवा-जाही को सुव्यवस्थित करने के लिए पीएम मोदी देश को सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) और कुरार अंडरपास समर्पित करेंगे. कुर्ला से वकोला तक और कुर्ला में एमटीएनएल जंक्शन, बीकेसी से एलबीएस फ्लाईओवर तक नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर शहर में पूर्व-पश्चिम सड़क-संपर्क को बेहतर बनाएगा. ये सड़कें वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ती हैं, जिससे पूर्वी और पश्चिमी उपनगर कुशलता से जुड़ जायेंगे. कुरार अंडरपास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (डब्ल्यूईएच) पर यातायात को आसान बनाने और डब्ल्यूईएच के मलाड और कुरार को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है. यह लोगों को आसानी से सड़क पार करने की सुविधा देगा और साथ ही वाहनों को डब्ल्यूईएच पर भारी ट्रैफिक में आए बिना आगे जाने की सुविधा भी प्रदान करेगा.
इसके अलावा, मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर मरोल का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे. अल्जामिया-तुस-सैफियाह, दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रीमियर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन है. परम पावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के मार्गदर्शन में संस्थान समुदाय की ज्ञान-प्राप्ति की परंपराओं और साहित्यिक संस्कृति की रक्षा के लिए काम कर रहा है.
Also Read: G20 समिट 2023: भ्रष्टाचार की खुली पोल, अतिथियों के आगमन से पहले धराशायी हुआ आगरा का वर्टिकल गार्डन