PM Modi in Russia: पुतिन ने गले मिलकर किया पीएम का स्वागत, ये है पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) का रूस में भव्य स्वागत किया गया है। कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने मोदी के गले लगकर स्वागत किया। बताया जा रहा है कि ज्वेज्दा शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और यहां उन्होंने कुछ प्रदर्शनी भी देखी। ज्वेज्दा रूस का सबसे बड़ा पोतनिर्माण परिसर है। दोनों के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी।
ये है पीएम मोदी का रूस में कार्यक्रम
पीएम मोदी इस 36 घंटे के दौरे पर ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में शामिल होंगे। भारत ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम का सदस्य नहीं है, लेकिन पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के विशेष आमंत्रण पर पांचवें ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार की तबियत बिगड़ी, भड़के समर्थकों ने बस में लगाई आग
प्रधानमंत्री ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी बताया कि वह बुधवार को ही राष्ट्रपति पुतिन के साथ 20वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। इस मंच से भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग ब़़ढाने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: निंदनीय: लंदन में पाक मूल के लोगों ने भारतीय उच्चायोग पर किया हमला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)