रिटायरमेंट के बाद सबसे पहले ये काम करेंगे पीएम मोदी!
देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है वहीं आज अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी तरह से गैर राजनीतिक बातचीत की। इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन के हल्के फुल्के पहलुओं पर खुलकर बात की।
इस बातचीत में पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने कभी नही सोचा था कि वो प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने बताया कि बचपन में मुझे सेना के जवानों से प्रेरणा मिलती थी।
बताई अपनी पसंद-नापसंद-
हालांकि यह बातचीत गैर राजनीतिक थी तो पीएम मोदी ने अपनी एक खास पसंद के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने फलों का राजा यानी आम बहुत पसंद है।
उन्होंने कहा, ‘मैं आम खाता हूं और मुझे आम पसंद भी है, वैसे जब मैं छोटा था तो हमारे परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी की खरीद कर खा सकें, लेकिन हम खेतों में चले जाते थे और वहां पेड़ के पके आम खाते थे।’
पीएम मोदी का रिटायरमेंट प्लान-
इस दौरान खिलाड़ी कुमार ने देश के प्रधानमंत्री से पूछा कि वह रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे। इसका जवाब देते हुए पीएम ने कहा, ‘मैं 3 से 4 घंटे ही सो पाता हूं। रिटायर होने के बाद पहला काम यह करूंगा कि मैं अपनी नींद कैसे बढ़ाऊं, इस पर सोचूंगा।’
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की तारीफ करते युवक पर भड़के कांग्रेस नेता, वीडियो वायरल!
यह भी पढ़ें: ‘ढाई किलो का हाथ’ बीजेपी के साथ, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)