पीएम नरेेंद्र मोदी : स्थिति के अनुसार लॉकडाउन खोलने का प्लान बनाएं सभी राज्य
जहां अधिक केस, वहां जारी रहेगा लॉकडाउन, पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
PM Narendra Modi ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई चर्चा में लॉकडाउन खोलने को लेकर नीति बनाने को कहा। पीएम ने राज्यों से कहा कि वह क्षेत्र में स्थिति के अनुसार जोन के हिसाब से लॉकडाउन खोलने का प्लान बनाएं।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन और उससे उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक की।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बैठक थी। फिलहाल यह बैठक खत्म हो गई है और अब सभी राज्यों के फैसलों का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन : पुलिस ने एक को दूसरे से पिटवाया, पूछा- अब कैसा लग रहा है…
कोरोना के मरीजों की संख्या बाकी देशों की तुलना में कम
PM Narendra Modi ने इस बैठक में पीएम ने कहा कि देश में जारी लॉकडाउन से काफी फायदा हुआ है और यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बाकी देशों की तुलना में कम है।
क्या देश में 3 मई को लॉकडाउन खत्म होगा? हॉटस्पॉट वाले इलाके के लिए केंद्र और राज्यों का क्या है प्लान? PM Narendra Modi की कोरोना संकट पर राज्यों के सीएम के साथ हुई बैठक में इन मुद्दों पर माथापच्ची की गई।
लॉकडाउन बढ़ाने पर आम सहमति
कई राज्य देश में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थे वहीं, कई राज्यों ने ग्रीन जोन में इसमें छूट देने की मांग की। रेड जोन वाले इलाके में लॉकडाउन बढ़ाने पर आम सहमति नजर आई।
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में यहां कोरोना का असर उतना नहीं हुआ है।
मणिपुर में मार्केट और आवासीय इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ड्रोन के जो फुटेज सामने आए हैं वे बहुत ही संतोषजनक हैं। मणिपुर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है।
मिजोरम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत ही खूबसूरती से पालन हो रहा है। यहां पर मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सर्किल बनाए गए हैं। सब्जी और फल बेचने वाले इन्हें सर्किल के अंदर बैठते हैं। लोग दूरी बनाकर सब्जियां और फल खरीदते हैं।
हॉटस्पॉट पर राज्यों को दी बड़ी सलाह
PM Narendra Modi ने राज्यों से हॉटस्पॉट और रेड जोन वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन सख्ती से लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्यों को कोशिश करनी चाहिए कि रेड जोन को ऑरेंज जोन में और उसके बाद ग्रीन जोन में तब्दील किया जाए।
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी तैयारी
PM Narendra Modi ने बैठक में कहा कि हमें देश की अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था की सेहत ठीक है और हमें इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। ऑरेंज और ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को छूट दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि साथ-ही-साथ हमें कोविड-19 से भी लड़ना होगा। उन्होंने बैठक में तकनीक के इस्तेमाल और सुधारत्मक कदम उठाने पर बल दिया।
विदेशों में फंसे भारतीय पर यह बोले पीएम
विदेशों में फंसे भारतीय के मुद्दे पर PM Narendra Modi ने कहा कि यह उनके सुविधा के लिहाज से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेकिन इसके अलावा यह भी ध्यान दिया जाएगा कि उनकी वजह से उनके परिवारवालों को कोई तकलीफ नहीं हो।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने वालों को नोएडा पुलिस ने दी ये सजा
बैठक की खास बातें
1- PM Narendra Modi ने कहा कि कोरोना का खतरा लंबा चलने की आशंका है इसलिए अब सबको कोरोना से निपटने के साथ साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के बारे में भी योजना बनाकर उसे अमल में लाना होगा।
2- पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णबंदी के बेहद सकारात्मक परिणाम मिले हैं और समय रहते उठाए गए इन कदमों से पिछले डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान बचाई गई है।
3- भारत की आबादी को देखते हुए हमारी स्थिति अन्य देशों की तुलना में कहीं अच्छी है लेकिन वायरस का खतरा अभी लंबे समय तक रहने वाला है इसलिए हमेशा सतर्क रहना अत्यधिक जरूरी है।
4- पूर्णबंदी के बाद अब देश को आगे के रास्ते पर बढ़ने के बारे में सोचना होगा लेकिन साथ ही दो गज दूरी के मंत्र यानी सामाजिक दूरी के नियम को मानकर चलने से ही इसमें सफलता मिलेगी।
5- बैठक में तीन मई के बाद पूर्णबंदी को हटाने के बारे में कोई सहमति नहीं बन सकी लेकिन इस बात पर आम राय थी कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ग्रीन जोन यानी ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना महामारी के मामले नहीं हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं वहां पिछले एक महीने से भी अधिक समय से ठप पड़ी गतिविधियों को शुरू कर आगे बढाने के कदम उठाये जायें।
बैठक में नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी और इनमें से चार ने पूर्णबंदी की अवधि तीन मई से भी आगे बढाने का सुझाव दिया।
6- पीएम मोदी ने कहा कि विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं होने वाला है इसलिए हमें सामाजिक दूरी तथा मास्क को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना होगा। इन परिस्थितियों में हर किसी का उद्देश्य त्वरित कदम उठाने का होना चाहिए। कुछ लोगों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ये स्वयं बता रहे हैं कि उन्हें खांसी, जुकाम या अन्य लक्षण है यह स्वागत योग्य कदम है।
7 -पीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के साथ साथ अब हमें अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। प्रौद्योगिकी के महत्व पर बल देने के साथ ही उन्होंने नये सुधारों को अपनाने की भी बात कही। कोरोना से देश की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने देशवासियों से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने को भी कहा।
8- उन्होंने कहा , “ हमें हिम्मत करनी होगी और ऐसे सुधार लाने होंगे जो आम लोगों के जीवन से जुड़े हों। ” विश्वविद्यालयों से जुड़े लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अनुसंधान और नवाचार को मजबूत किया जाना चाहिए।
9- प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा कि वे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पूर्णबंदी से संबंधित दिशा निदेर्शों का सख्ती से पालन करें। राज्यों का सारा जोर रेड जोन को ओरेंज जोन और बाद में उसे ग्रीन जोन में बदलने पर होना चाहिए।
10- उन्होंने मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि वे आगे की रणनीति बनाते समय मौसम में आ रहे बदलाव, गर्मी तथा मानसून के आगमन और इनसे होने वाली बीमारियों को भी ध्यान में रखें।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)