पीएम नरेंद्र मोदी : जल्द सुनवाई से SC का इंकार, रिलीज में होगी और देरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर राजनीतिक पार्टियां रोक लगाने की मांग कर रही हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है।
इस फिल्म की रिलीज पर रोक से दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट इंकार कर चुका है। इसके बाद उच्चतम न्यायालय एक विशेष याचिका दायर की गई जिसमें कहा गया चुनावी माहौल में पीएम मोदी की बायोपिक को रिलीज न किया जाए। इस याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई होगी।
रिलीज में अभी और देरी-
माना जा रहा है कि फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज में अभी और देरी हो सकती है। दरअसल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ दर्ज की गई याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है।
ऐसे में संभव है कि एक्टर विवेक ओबेरॉय की फिल्म के रिलीज होने में ज्यादा समय लगे। वैसे भी फिल्म की रिलीज अब तक दो बार टल चुकी है। पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी। फिर तारीख बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया।
दो बार टली रिलीज डेट-
तभी अचानक फिल्म की रिलीज डेट से दो दिन पहले दूसरी बार रिलीज डेट बदली। अब पीएम मोदी के ऊपर बनी फिल्म को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना है। वहीं फिल्म डेट की रिलीज डेट में बदलाव किए जाने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री ने किया पाकिस्तानी कलाकारों का किया बायकॉट
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर बनेगी बायोपिक, देखे टीजर ‘माय नेम इज रागा’!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)