‘स्कूल की मिट्टी को माथे पर लगाकर भावुक हुए पीएम मोदी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्म स्थान गुजरात वडनगर के गुंजा गांव पहुंचे है गांव पहुंचे के बाद अपने वह जन्म स्थान वडनगर पहुंचे जहां पर उन्होने कुलदेवी के हटकेश्वर मंदिर में पूजा की साथ ही वह अपने बचपन के स्कूल भी गऐ जहां की मिटटी से माथे पर टीका लगाया और अपने भाई से मिले, इस पर वहा पर काफी भीड़ भी उमड़ी है, लोगो में काफी उत्साह भी देखने को मिला।
also read : नासा इंसानों को फिर से चांद पर भेजेगा : पेंस
वडनगर में गुजरा है पीएम का बचपन…
बचपन में पीएम मोदी वडनगर में रहते थे तो वडनगर में उनके पिता की रेलवे स्टेशन पर एक चाय की छोटी सी दुकान थी जहां से वह अपने पिता की मदद करते थे इस दुकान को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।
रांची T20 : इंद्रदेव भी नही रोक सके टीम इंडिया की राह, सीरीज में 1-0 से आगे भारत
पीएम मोदी के स्वागत में वडनगर के लोगो ने कोई कसर नही छोड़ी
मोदी के दौरे को ध्यान में रखकर वडनगर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है, स्टेशन पर चाय की चर्चा का भी आयोजन किया गया है। लंबा समय बीतने के बाद स्टेशन को तो कई बार निर्माण के कारण बदला गया लेकिन पीएम के पिता की चाय की दुकान को अभी भी वैसे ही सुरक्षित रखा गया है ।
12 बजे भरुच के लिए होगे रवाना
पीएम मोदी 12 बजे भरुच के लिए रवाना होगे, जहां नर्मदा नदी बैराज की आधारशिला रखेंगे और सूरत के उदाना से बिहार के जया नगर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही जनसभा को 1.30 संबोधित करेंगे ।
2.30 बजे वापस दिल्ली रवाना होगे पीएम
सूरत का दौरा करने के बाद पीएम मोदी 2.30 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगे। पहले भरुच से वड़ोदा जाएगे फिर वहा से दिल्ली का रुख करेगे ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)