पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा आज, जानें क्या है प्रोग्राम…?

0

महाकुंभ 2025 की शुभारंभ से पहले आज पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर जाने वाले हैं.इस दौरान पीएम मोदी महाकुंभ 2025 के लिए हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही 7000 करोड़ रूपए की लागत वाली विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इतना ही नहीं इसके बाद पीएम मोदी संगज नोज पर पूजा करेंगे, अक्षय वट और फिर लेटे हनुमान मंदिर का भी दर्शन करेंगे. साथ ही पीएम कुंभ सहायक चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे.इन योजनाओं से न सिर्फ महाकुंभ आयोजन भव्य होगा, बल्कि यह प्रयागराज को एक नई पहचान दिलाने में भी मदद देगा.

जानें क्या रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे, जहां वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और नई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे और अक्षय वट वृक्ष स्थल पर 12:40 बजे पूजा करेंगे. इसके बाद वह हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे. दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे. लगभग 2 बजे वह महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), स्थायी घाट, रिवरफ्रंट सड़कें और अन्य आधारभूत सुविधाएं शामिल हैं.

Also Read: ‘एक देश-एक चुनाव’ को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द पेश होगा बिल

प्रमुख कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन

गंगा नदी की स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत प्रधानमंत्री गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए नालों को उपचारित करने की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पेयजल और बिजली से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. प्रधानमंत्री मंदिरों से जुड़े प्रमुख कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर शामिल हैं. इनसे श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

महाकुंभ 2025 के लिए डिजिटल सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए, पीएम मोदी एक विशेष चैटबॉट ‘कुंभ सहायक’ का शुभारंभ करेंगे. यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला 2025 से संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा. इन परियोजनाओं से प्रयागराज में आधारभूत ढांचे का विकास होगा और महाकुंभ की तैयारी को नई दिशा मिलेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More